ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार अररियाअररिया के कुआड़ी में आग लगने से दुकानें जली

अररिया के कुआड़ी में आग लगने से दुकानें जली

प्रखंड के कुआड़ी हाट पर आग लगने से तीन दुकान जलकर राख हो गई। सोमवार की देर रात लगी आग से तीन लोगों की तीन दुकानें जलकर राख हो गई। इस अगलगी में दो दुकानदार का 65 हजार नकद सहित 20 लाख की संपत्ति जलने...

अररिया के कुआड़ी में आग लगने से दुकानें जली
हिन्दुस्तान टीम,अररियाMon, 07 Jan 2019 05:51 PM
ऐप पर पढ़ें

अररिया के जोकीहाट प्रखंड मुख्यालय स्थित एक निजी क्लिकनिक में इलाज के दौरान गर्भवती महिला की संदिग्ध अवस्था में मौत हो जाने के मामले में सोमवार को पुलिस ने क्लिनिक पहुंचकर जांच की. लेकिन आरोरी डॉक्टर पप्पू फरार हो गया है.

बता दें कि मृतका सरिता देवी(30 वर्ष) जोकीहाट थाना क्षेत्र के मालछड़ी गांव निवासी बिनोद कुमार शर्मा की पत्नी थी। विनोद शर्मा ने इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए जोकीहाट थाना में क्लिकनिक के डाक्टर सहित दो लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराइ गइ है। इसमें क्लिकनिक के डाक्टर पप्पू व आशाकार्यकर्ता अनवरी खातुन को नामजद किया गया है। इस संबंध में जोकीहाट थाना के थानेदार श्याम नन्दन यादव ने बताया कि मामले को पुलिस गंभीरता से जांच कर रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें