ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार अररियाकोविड केयर सेंटर में मरीजों की आमद में हो रही है कमी

कोविड केयर सेंटर में मरीजों की आमद में हो रही है कमी

फारबिसगंज । (नि. सं.) फारबिसगंज डाइट स्थित सीसीसी यानी कोविड केयर सेंटर में मरीजों...

कोविड केयर सेंटर में मरीजों की आमद में हो रही है कमी
हिन्दुस्तान टीम,अररियाSat, 15 May 2021 09:51 PM
ऐप पर पढ़ें

फारबिसगंज । (नि. सं.)

फारबिसगंज डाइट स्थित सीसीसी यानी कोविड केयर सेंटर में मरीजों की संख्या घटती जा रही है। अमूनन एसेंटोमेटिक मरीजों को यहां रखा जाता है। मरीजों की देखभाल के लिए जहां दो एएनएम पिंकी मिश्रा और सीमा कुमारी स्थाई रूप से कार्यरत है। वहीं दो शिफ्ट में चिकित्सक भी मरीजों का जायजा लेते हैं। मरीजों के लिए खाना, बेड, शौचालय आदि की व्यवस्था के बीच सुरक्षाकर्मी भी तैनात हैं । जिन मरीजों की स्थिति बिगड़ती है उसे सीधे एएनएम स्कूल में संचालित डीसीएचसी यानी डेडीकेटेड कोविड-हेल्थ सेंटर में भेजा जाता है। यही वजह है कि यहां ऑक्सीजन आदि की व्यवस्था की जरूरत नहीं पड़ती । एएनएम ने बताया कि यहां मरीजों का 10 दिनों का शिफ्ट है। 10 दिन रहने के बाद मरीजों को डिस्चार्ज कर 14 दिनों के लिए होम आइसोलेशन के लिए भेज दिया जाता है। इन लोगों ने बताया कि सीसीसी में मरीजों की संख्या घटती बढ़ती रहती है। 10 दिन पूर्व मरीजों की संख्या 37 थी जबकि वर्तमान में यह संख्या 13 हो गई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें