ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार अररियापुल नही बनने से ग्रामीण आक्रोशित, प्रदर्शन कर जताई नाराजगी

पुल नही बनने से ग्रामीण आक्रोशित, प्रदर्शन कर जताई नाराजगी

पलासी प्रखंड के धर्मगंज पंचायत अंतर्गत भट्टाबाड़ी गांव के समीप बेलहा धार में वर्षों से पुल नहीं है। इस कारण इस धार को पार करने में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। साथ ही गांव आने के...

पुल नही बनने से ग्रामीण आक्रोशित, प्रदर्शन कर जताई नाराजगी
हिन्दुस्तान टीम,अररियाMon, 23 Nov 2020 03:11 AM
ऐप पर पढ़ें

पलासी प्रखंड के धर्मगंज पंचायत अंतर्गत भट्टाबाड़ी गांव के समीप बेलहा धार में वर्षों से पुल नहीं है। इस कारण इस धार को पार करने में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। साथ ही गांव आने के लिए ग्रामीणों को टूटी फूटी कच्ची सड़क ही नसीब है। आवागमन से परेशान ग्रामीणों ने रविवार को बेलहा धार के समीप पुल बनाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रशासन तथा जनप्रतिनिधियों के खिलाफ नारेबाजी भी की। ग्रामीणों ने कहा कि बेलहा धार में पुल की सुविधा नहीं रहने से इसे पार करने में काफी परेशानी होती है। करीब पांच हजार लोगों का आवागमन प्रभावित हो रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव आने के लिए कच्ची सड़क ही नसीब है वह भी जर्जर। ग्रामीणों ने कहा कि बरसात के मौसम में इस धार में बकरा नदी का पानी तथा बरसात का पानी के जमाव हो जाने के कारण साल में चार से पांच महीने यहां पानी को पैदल ही पार करना पड़ता है। इन लोगों ने कहा कि पुल नहीं रहने से इस इलाके के भट्टाबाड़ी, छपनियां, दूधा टोला, छतराबाड़ी, बिजवार, भवटिया व नवटोली के पांच हजार लोगों की आवाजाही प्रभावित रहती है। इस बाबत पंसस प्रतिनिधि विनोद ऋषिदेव, सरपंच प्रतिनिधि नारायण ठाकुर सहित ग्रामीण करमा मांझी, घररु मांझी, शकुंतला देवी, शंभू पंडित, हरिदेव पंडित, महेन्द्र मंडल, सरिता देवी, राजेंद्र ऋषिदेव, धीरेन्द्र मंडल, बलराम शर्मा, खेमनारायण शर्मा व लीला देवी, सालो देवी व फूलो देवी आदि ने बताया कि एक तो बेलहा धार में पुल नहीं रहने से इसका दंश तो झेलना ही पड़ता है साथ ही साथ गांव आने के लिए कच्ची सड़क रहने से बरसात के मौसम में कीचड़मय होने से आवाजाही में परेशानी होती है। इन लोगों ने कहा कि इस बार विधायक द्वारा पुल निर्माण कार्य शुरू करवाने सहित कच्ची सड़क का पक्कीकरण करवाने का भरोसा दिया गया है। कहा कि एक पखवाड़े के भीतर शीघ्र ही कार्य शुरू नहीं करवाया गया तो वे सभी आंदोलन करने व सड़क पर उतरने को बाध्य हो जाएंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें