ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार अररियाध्वस्त पुल का अबतक प्रशासन ने नहीं लिया जायजा, ग्रामीणों में आक्रोश

ध्वस्त पुल का अबतक प्रशासन ने नहीं लिया जायजा, ग्रामीणों में आक्रोश

पलासी । एक प्रतिनिधि पलासी प्रखंड के ब्रहकुंबा पंचायत अंतर्गत बढ़ौली बकरा मरिया धार...

ध्वस्त पुल का अबतक प्रशासन ने नहीं लिया जायजा, ग्रामीणों में आक्रोश
हिन्दुस्तान टीम,अररियाTue, 27 Jul 2021 06:00 AM
ऐप पर पढ़ें

पलासी । एक प्रतिनिधि

पलासी प्रखंड के ब्रहकुंबा पंचायत अंतर्गत बढ़ौली बकरा मरिया धार में ध्वस्त हुए पुल का प्रशासन द्वारा दूसरे दिन भी जायजा नहीं लिया गया है। इस कारण ग्रामीणों में आक्रोश उभरने लगा है। ग्रामीणों में नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि पुल ध्वस्त की सूचना प्रशासन को देने के बाद भी अब तक प्रशासन तथा विभाग के एक भी कर्मी जायजा लेने नहीं आये हैं। वहीं पुल ध्वस्त हो जाने के बाद इस मुख्य मार्ग पर वाहनों का परिचालन पूरी तरह से बंद हो गया है जरुरत मंद लोग पैदल पुल के बगल होकर कम पानी में जान जोखिम में डालकर तैर कर या फिर लांघकर आवाजाही करने को विवश है। इस बावत समाजसेवी कुमार रंजीत, अशोक कुमार यादव, गौतम राही, मुकुंदलाल यादव, दामोदर यादव, सीताराम यादव, प्रेमलाल मंडल, रामानंद पासवान, अघोड़ी पासवान व नारायण ठाकुर आदि ने कहा कि पुल के शनिवार की रात को ध्वस्त हो जाने के बाद तीन पंचायत के बीस हजार लोगों की आवाजाही प्रभावित हो गयी है। उन लोगों ने कहा कि प्रखंड मुख्यालय जाने के लिए सोहन्दर होते हुए किसान चौक होकर करीब 15 किलोमीटर की अधिक दूरी तय कर जाना पड़ता है। उन लोगों ने कहा कि सूचना के बाद भी दो दिन के भीतर एक भी सरकारी कर्मचारी यहां आमजनों का दु:खद दर्द तथा ध्वस्त पुल का जायजा लेने आये हैं। उन लोगों ने कहा कि पुल ध्वस्त हो जाने के बाद पुल के समीप ज्यादा पानी होने के कारण जरूरत मंद लोग पैदल बगल होकर तीन चार फीट पानी को पार कर आवाजाही करने को विवश हैं। उन लोगों ने प्रशासन के प्रति नाराजगी जाहिर करते हुए चेतावनी भरे लहजे में कहा कि शीघ्र ही इस पुल के समीप आवाजाही के लिए वैकल्पिक व्यवस्था बहाल नहीं की गई तो वे सभी सड़क पर उतरने तथा आंदोलन करने को बाध्य हो जाएंगे। यहां बता दें कि शनिवार की रात को भारी वाहनों के गुजरने से बढ़ौली बकरा मरिया धार में बना तीस साल पुराना व जर्जर पुल ध्वस्त हो गया था। इस पुल के ध्वस्त हो जाने बढ़ौली से हाइवे जोकीहाट टोल टैक्स मार्ग पर ब्रहकुम्बा, सोहन्दर तथा नकटाखुर्द पंचायत के दर्जन से अधिक गांवों के बीस हजार लोगों की आवाजाही बाधित हो गया है। वहीं इस बाबत सीओ विवेक कुमार मिश्र ने कहा कि इस दिशा में आवश्यक पहल की जा रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें