ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार अररियाअररिया व रानीगंज में डूबने से किशोर व किशोरी की मौत

अररिया व रानीगंज में डूबने से किशोर व किशोरी की मौत

जिले के दो अलग-अलग जगहों पर गुरूवार को डूबने से एक 13 वर्षीय किशोर व दस वर्षीया किशोरी की मौत हो गई। अररिया पूर्णिया फोरलेन किनारे लहटोरा के पास गुरुवार को कोसी धार में नहाने के दौरान गहरे पानी मे...

जिले के दो अलग-अलग जगहों पर गुरूवार को डूबने से एक 13 वर्षीय किशोर व दस वर्षीया किशोरी की मौत हो गई। अररिया पूर्णिया फोरलेन किनारे लहटोरा के पास गुरुवार को कोसी धार में नहाने के दौरान गहरे पानी मे...
1/ 2जिले के दो अलग-अलग जगहों पर गुरूवार को डूबने से एक 13 वर्षीय किशोर व दस वर्षीया किशोरी की मौत हो गई। अररिया पूर्णिया फोरलेन किनारे लहटोरा के पास गुरुवार को कोसी धार में नहाने के दौरान गहरे पानी मे...
जिले के दो अलग-अलग जगहों पर गुरूवार को डूबने से एक 13 वर्षीय किशोर व दस वर्षीया किशोरी की मौत हो गई। अररिया पूर्णिया फोरलेन किनारे लहटोरा के पास गुरुवार को कोसी धार में नहाने के दौरान गहरे पानी मे...
2/ 2जिले के दो अलग-अलग जगहों पर गुरूवार को डूबने से एक 13 वर्षीय किशोर व दस वर्षीया किशोरी की मौत हो गई। अररिया पूर्णिया फोरलेन किनारे लहटोरा के पास गुरुवार को कोसी धार में नहाने के दौरान गहरे पानी मे...
हिन्दुस्तान टीम,अररियाFri, 02 Oct 2020 03:45 AM
ऐप पर पढ़ें

जिले के दो अलग-अलग जगहों पर गुरूवार को डूबने से एक 13 वर्षीय किशोर व दस वर्षीया किशोरी की मौत हो गई। अररिया पूर्णिया फोरलेन किनारे लहटोरा के पास गुरुवार को कोसी धार में नहाने के दौरान गहरे पानी मे जाने से डूबकर सैयद अल्फाद की मौत हो गई। अल्फाद चातर पंचायत के वार्ड पांच चातर मटियारी के सैयद आबिद का बेटा था। वहीं बौसीं थाना क्षेत्र के नंदनपुर पंचायत स्थित वार्ड संख्या 12 में डूबने से मुन्नी कुमारी की मौत हो गई। वह सकलदेव रिषिदेव की बेटी थी।

अररिया से नि.सं. के अनुसार लहटोरा निवासी मो सैयद आबिद के 13 वर्षीय पुत्र सैयद अल्फाद घर के सामने कोसी धार में नहाने गया था। इसी दौरान वह गहरे पानी में चला गया और पानी में डूब गया। किशोर के साथ नहाने गये उसके अन्य साथियों ने डूबने के शोर मचाया। इसके बाद स्थानीय लोगो ने कोसी धार में डूबे किशोर की खोजबीन शुरू की । करीब आधे घण्टे बाद किशोर को पानी से निकला गया। इसके बाद उसे सदर अस्पताल लाया। सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने जांच के बाद किशोर को मृत घोषित कर दिया। इधर मृतक किशोर के परिजनों का रो— रोकर बुरा हाल था। बताया जाता है कि इस मामले की सूचना थाना को दे दी गई है।

रानीगंज ए.सं के अनुसार परिजनों ने बताया कि गुरूवार दोपहर मुन्नी अपने कुछ सहेलियों के साथ खेलने के दौरान बगल के धनेश्वरी धार चली गयी। धार में बाढ़ का ज्यादा पानी होने के कारण गहरे पानी में जाने से वह काफी दूर तक बहकर चली गयी। बच्ची के साथ खेल रहे बच्चों ने घर आकर मुन्नी के डूबने की सूचना दी। इसके बाद बच्ची के परिजन व ग्रामीणों भागकर धनेश्वरी धार से किशोरी को बाहर निकाला, लेकिन तबतक उनकी मौत हो चुकी थी। वहीं सूचना मिलने पर बौसीं थाना पुलिस मौके पर पहुंची। बौसीं थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष शिवनाथ ठाकुर ने बताया कि मृतका के परिजनों ने पोस्टमार्टम करवाने से इंकार कर दिया। इसके बाद परिजनों ने बच्ची का अंतिम संस्कार कर दिया। घटना के बाद मृतका बच्ची की मां धनेश्वरी देवी का रो रोकर बुरा हाल है। मृतका के पिता पंजाब में मजदूरी करते हैं। मृतका के तीन भाई व दो बहन थी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें