शिक्षक संघ ने एचएम शमसूल होदा को संघ से किया बर्खास्त
अररिया।निज संवाददाता जिला मुख्यालय स्थित शिक्षक संघ भवन में प्राथमिक शिक्षक संघ की...
अररिया।निज संवाददाता
जिला मुख्यालय स्थित शिक्षक संघ भवन में प्राथमिक शिक्षक संघ की हुई बैठक में छेड़छाड़ के आरोपी एचएम शमसुल होदा मासूम को संघ से बर्खास्त कर दिया है। संघ के वरीय उपाध्यक्ष अमर कुमार यादव की अध्यक्षता में संघ के कैबिनेट की एक आवश्यक बैठक आयोजित हुई। इस बैठक में उत्क्रमित मध्य विद्यालय बोची के एचएम शमशुल होदा उर्फ मासूम को सर्वसम्मति से बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ की सदस्यता से बर्खास्त कर दिया गया। बैठक में निर्णय लिया गया कि ऐसे भ्रष्ट शिक्षक के विरुद्ध कठोर अनुशासनिक कार्यवाही के लिए विभाग एवं प्रशासन को पत्र लिखा जाएग। इधर श्री मासूम ने अपने उपर लगाये गये आरोप को एक साजिश करार दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।