संदिग्ध हालत में युवक का मिला शव, हादसे में मौत की आशंका
जोगबनी थाना क्षेत्र के भवानीपुर के पास सीमा सड़क किनारे 40 वर्षीय युवक राकेश कुमार साह का शव संदिग्ध हालत में मिला। वह बथनाहा और सोनापुर का कबाड़ी कारोबारी था। आशंका है कि शनिवार शाम को वह सड़क हादसे का...

जोगबनी थाना क्षेत्र के भवानीपुर के पास सीमा सड़क किनारे मिला शव जोगबनी, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि
रविवार की सुबह जोगबनी थाना क्षेत्र के भवानीपुर के पास सीमा सड़क किनारे एक 40 वर्षीय युवक की संदिग्ध हालत में शव मिलने से सनसनी फैल गयी। युवक की पहचान बथनाहा व सोनापुर के कबाड़ी कारोबारी राकेश कुमार साह के रूप में की गयी। वह मूल रूप से सोनापुर बनिया टोला का रहने वाला था। राकेश का बाइक भी सड़क किनारे गड्ढे में गिरा हुआ क्षतिग्रस्त था। ऐसी आशंका है कि शनिवार शाम ही युवक राकेश की सड़क हादसे में मौत हो गयी। इधर ग्रामीणों ने शव देख उसके परिजनों और पुलिस को सूचना दी। मृतक राकेश कुमार बथनाहा निवासी व कबाड़ा कारोबारी संजय कुमरी का चचेरा भाई था। सूचना मिलने पर जोगबनी पुलिस मौके पर पहुंची। फिर शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण कराया। इसके बाद शव को परिजनों को सौंप दिया। मृतक राकेश को तीन छोटे बच्चे हैं। वे मूलत: सोनापुर बनिया टोला के रहने वाले थे। बथनाहा व सोनापुर में कबाड़ का कारोबार करता था। ग्रामीणों के अनुसार शनिवार शाम राकेश अपने कुछ दोस्तों के साथ भेड़ियारी (नेपाल) गया था। लौटते समय यह हादसा हुआ। सवाल उठता है कि उसके साथ गए लोग घटना के बाद कहां चले गए। जोगबनी थानाध्यक्ष राजीव कुमार आजाद ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला सड़क दुर्घटना में मौत दिख रही है। शव को पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।