ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार अररियादो लाख रंगदारी नहीं दी तो निर्माण कंपनी के सुपरवाइजर की पिटाई

दो लाख रंगदारी नहीं दी तो निर्माण कंपनी के सुपरवाइजर की पिटाई

स्थानीय भागकोहलिया स्थित के कीर्तनिया चौक के पास सड़क निर्माण करा रहे एक कंपनी के सुपरवाइजर से दो लाख रुपये की रंगदारी मांगने और देने से इंकार करने पर उनकी पिटाई करने का मामला सामने आया है। इस संबंध...

दो लाख रंगदारी नहीं दी तो निर्माण कंपनी के सुपरवाइजर की पिटाई
हिन्दुस्तान टीम,अररियाTue, 11 Aug 2020 07:55 AM
ऐप पर पढ़ें

स्थानीय भागकोहलिया स्थित के कीर्तनिया चौक के पास सड़क निर्माण करा रहे एक कंपनी के सुपरवाइजर से दो लाख रुपये की रंगदारी मांगने और देने से इंकार करने पर उनकी पिटाई करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में पीड़ित सुपरवाईजर व भरगामा के पैकपार निवासी रंजय कुमार के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। आवेदन में 90 हजार छीनने तथा निर्माण कार्य स्थल को तोड़फोड़ करने का भी आरोप लगाया गया है । रंजय कुमार ने बताया कि वह कैमेक इंडिया प्राइवेट लिमिटेड में सुपरवाइजर पद पर कार्यरत है। स्थानीय भाग कोहलिया स्थित कीर्तनया चौक पर सरकारी सड़क का निर्माण पथ निर्माण विभाग पथ प्रमंडल अररिया के तहत करा रहा था। उन्होंने आरोप लगाया कि नौ अगस्त की संध्या मोहम्मद रियाज , मासूम अंसारी , नन्हे राज, हसनैन अंसारी , भागकोहलिया वार्ड संख्या चार निवासी व अन्य चार अज्ञात लोगों द्वारा उनके साथ गाली गलौच व सामान का तोड़फोड़ करने का काम किया गया तथा इसी के साथ दो लाख रंगदारी मांगी गई। विरोध करने पर लाठी डंडा से मारने लगा तथा बीच बचाव में आए उनके कंपनी के कर्मियों तथा लेबर लोगों के साथ भी मारपीट की गई। इस दौरान उनके पॉकेट से 60 हजार नगद जबकि उनके सहयोगी पिंटू रजक के पॉकेट से 30 हजार छीन लिए और इसके अलावा गल का चैन , मोबाइल आदि छीन कर जानमाल की धमकी दिए । हालांकि इस मामले में आरोपी बनाए गए लोगों ने इस तरह की घटना से साफ-साफ इनकार किया एवं कहा कि साजिश के तहत उन लोगों को बदनाम किया जा रहा है । इस तरह की कोई घटना उसके साथ घटित नहीं हुई है। इधर मामले की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष एनके यादवेन्दु ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करने एवं मामले की जांच करने की बात कही।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें