किशनगंज: रेड क्रॉस सोसाइटी किशनगंज के द्वारा मेगा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर, 22 यूनिट रक्त संग्रहित
किशनगंज में एसएसबी 12वीं बटालियन फरिंगोला में एक मेगा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी श्री विशाल राज ने कहा कि रक्तदान से जरूरतमंद मरीजों की मदद की जा सकती है। उन्होंने युवाओं को...

किशनगंज। हिंदुस्तान प्रतिनिधि जिला पदाधिकारी सह अध्यक्ष, इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी, किशनगंज, श्री विशाल राज के निर्देशन में एसएसबी 12वीं बटालियन फरिंगोला में मेगा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया गया। शिविर में एसएसबी 12वीं बटालियन के जवानों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और 22 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री विशाल राज ने कहा, "रक्तदान से जरूरतमंद मरीजों की तत्काल आवश्यकता को पूरा किया जा सकता है। हम सभी का यह कर्तव्य है कि जिले में रक्त की आपूर्ति कभी कम न होने दें। इसके लिए युवाओं को प्रेरित करना आवश्यक है। उन्होंने आगे कहा, "रक्तदान महादान है। समाज को जागरूक और प्रेरित करने के लिए निरंतर प्रयास करने होंगे।" उन्होंने रेडक्रॉस सोसाइटी के सभी सदस्यों से आग्रह किया कि वे हर वर्ग में जागरूकता फैलाएं ताकि रक्तदान के महत्व को समझा जा सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।