ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार अररियाएक अक्टूबर तक मैट्रिक परीक्षा का फॉर्म भर सकेंगे छात्र

एक अक्टूबर तक मैट्रिक परीक्षा का फॉर्म भर सकेंगे छात्र

अररिया/कुर्साकांटा । निज प्रतिनिधि मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2022 में सम्मलित होने वाले छात्रों का...

एक अक्टूबर तक मैट्रिक परीक्षा का फॉर्म भर सकेंगे छात्र
हिन्दुस्तान टीम,अररियाMon, 27 Sep 2021 05:20 AM
ऐप पर पढ़ें

अररिया/कुर्साकांटा । निज प्रतिनिधि

मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2022 में सम्मलित होने वाले छात्रों का ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने के लिए अंतिम अवसर प्रदान किया है। प्लस टू उच्च विद्यालय कुर्साकांटा के प्रधानाध्यापक विरेन्द्र कुमार यादव ने बताया कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने छात्र व छात्राओं के हित को ध्यान में रखते हुए विलंब शुल्क के साथ एक अक्टूबर तक ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म विलंब के साथ भर सकेंगे। इससे पूर्व 24 सितंबर तक अवधि विस्तारित किया गया था। अगर कोई विद्यार्थी ऑन लाइन फॉर्म भरने से वंचित रह जाते हैं तो इनकी सारा जबावदेही संबंधित विद्यार्थी व शिक्षण संस्थान के प्रधान की होगी। साथ ही अगर किसी छात्र व छात्रा के जारी मूल सूची करण कार्ड में अंकित छात्र व छात्राओं का नाम, माता-पिता का नाम के स्पिेलिंग, फोटो, जन्म तिथि, जाति, धर्म, राष्ट्रीयता, लिंग, विषय, परीक्षा के माध्यम से संबंधित त्रुटि रहने पर संबंधित शिक्षण संस्थान के प्रधान के द्वारा समिति के पोर्टल पर ऑनलाइन सुधार किया जाएगा। इसके बाद ही संबंधित सूचीकरण विवरणी के आधार पर परीक्षा आवेदन भरने की कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें