बैडमिंटन बालिका वर्ग एकल में अनन्या बनी विजेता
सिंहेश्वर। निज संवाददाता जनसंपर्क पदाधिकारी प्रो निशिकांत कुमार ने कहा कि हमारा उद्देश्य छात्रों
सिंहेश्वर। निज संवाददाता जनसंपर्क पदाधिकारी प्रो निशिकांत कुमार ने कहा कि हमारा उद्देश्य छात्रों में खेलकूद के प्रति रुचि जागृत करना और मानसिक विकास को प्रोत्साहित करना है। उन्होंने बताया कि बैडमिंटन बालिका वर्ग एकल में अनन्या विजेता रही। वही युगल में अनन्या व अंकिता विजेता बनी। बैडमिंटन बालक वर्ग एकल में ऋषिकेश विजेता रहे, वालीबाल में जूनियर वारियर्स विजेता बने, चेस में बालक वर्ग में सुप्रेम कुमार और बालिका वर्ग में पुष्पम विजेता रही। टेबल टेनिस में बालिका वर्ग में अनन्या और बालक वर्ग में सौरव सिंह विजेता रहे। वही कैरम में बालिक वर्ग में रिया और बालक वर्ग में मोहम्मद साकिब विजेता बने।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।