ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार अररियाछात्राओं को मिला स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड

छात्राओं को मिला स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड

शहर के महिला महाविद्यालय प्रांगण में सोमवार को कॉलेज प्रबंध की ओर से शिविर लगाकर वर्ष 2015-17 के उत्तीर्ण छात्राओं के बीच परित्याग प्रमाण पत्र व स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड का वितरण किया गया है। इस अवसर...

छात्राओं को मिला स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड
हिन्दुस्तान टीम,अररियाMon, 10 Jul 2017 11:40 PM
ऐप पर पढ़ें

शहर के महिला महाविद्यालय प्रांगण में सोमवार को कॉलेज प्रबंध की ओर से शिविर लगाकर वर्ष 2015-17 के उत्तीर्ण छात्राओं के बीच परित्याग प्रमाण पत्र व स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड का वितरण किया गया है। इस अवसर पर दर्जनों की संख्या में कॉलेज छात्राएं मौजूद थी। मौके पर महिला कॉलेज के प्राचार्य प्रो. बासुकी नाथ झा ने कहा कि छात्राओं को आगे पढ़ने में किसी तरह की आर्थिक तंगी ना हो इसके लिए राज्य सरकार की ओर से संचालित योजना आर्थिक हल युवाओं को बल के माध्यम से सरकार प्रति छात्र-छात्राओं को चार लाख रुपये तक का ऋण उपलब्ध कराया जाता है। उन्होंने कहा कि वैसे छात्राएं जो आर्थिक रुप से कमजोर हैं उनके लिए यह योजना वरदान साबित हो रही है। इस योजना के माध्यम से छात्राएं आगे की पढ़ाई जारी रख ऊंची मुकाम हासिल कर सकते हैं। वहीं परित्याग प्रमाण पत्र वितरण के मौके पर कॉलेज शिक्षकों ने कहा कि यहां से पढ़कर निकल रही छात्राएं जिले व कॉलेज का नाम हमेशा आगे बढ़ाती रहेंगी। मौके पर प्रो. बचनेश्वर मिश्रा, पूनम कुमारी, सुस्मिता सिंह, मुजफ्पर आलम, अभिवन सिंह, अभय कुमार सिंह, नय्यर आलम, मुस्ताख आलम आदि उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें