Strict Measures Implemented for Peaceful Police Recruitment Exam in Araria अररिया : परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर के दायरे में निषेधाज्ञा लागू, Araria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAraria NewsStrict Measures Implemented for Peaceful Police Recruitment Exam in Araria

अररिया : परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर के दायरे में निषेधाज्ञा लागू

अररिया में सिपाही भर्ती परीक्षा के शांतिपूर्ण आयोजन के लिए सभी 22 परीक्षा केंद्रों के आसपास निषेधाज्ञा लागू की गई है। प्रशासन ने कदाचार रोकने और आम लोगों के प्रवेश पर रोक लगाने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा...

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाWed, 23 July 2025 12:35 AM
share Share
Follow Us on
अररिया : परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर के दायरे में निषेधाज्ञा लागू

अररिया, संवाददाता। जिले में आयोजित किए जाने वाले सिपाही भर्ती परीक्षा को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने और कदाचार रोकने के लिए सभी 22 परीक्षा केंद्रों के इर्द गिर्द निषेधाज्ञा लागू करने का निर्णय लिया गया है। जिला जनसंपर्क कार्यालय द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक बुधवार को आयोजित होने वाली सिपाही भर्ती परीक्षा के लिए प्रशासन अतिरिक्त एहतियात बरत रहा है। कहा गया है कि बुधवार को परीक्षा के दौरान जिला मुख्यालय स्थित सभी 22 परीक्षा केन्द्रों पर आम लोगों के अवैध रूप से प्रवेश रोकने, कदाचार करने और कराने के प्रयास की आशंका की वजह कर शांति भंग होने की संभावना पैदा हो सकती है।

इसी के मद्देनजर सदर अनुमंडल पदाधिकारी रवि प्रकाश द्वारा दिनांक 23 जुलाई को परीक्षा समाप्ति के उपरान्त सील्ड पैकेट वापस कोषागार में जमा करने तक धारा 163 विनएसएस के अंतर्गत प्रदत्त शक्ति का प्रयोग करते हुए स्वच्छ, कदाचार रमुक्त और शांतिपूर्ण वातारण में परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए सभी 22 परीक्षा केन्द्रों के 200 मीटर क्षेत्र के अंदर परीक्षार्थियों और परीक्षा में प्रतिनियुक्त सभी संबंधित अधिकारियों के अतिरिक्त जन साधारण का अनाधिकार प्रवेश निषेध किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।