15 ग्राम ब्राउन शुगर व 44 हजार नेपाली करंसी के साथ युवक गिरफ्तार
भारत-नेपाल सीमा पर तैनात 56वीं एसएसबी बथनाहा की गश्ती टीम ने तस्करी के एक बड़े प्रयास को नाकाम करते हुए 15 ग्राम ब्राउन शुगर, 44,740 नेपाली मुद्रा और एक बाइक जब्त की। संदिग्ध युवक भारत से नेपाल जाने...

भारत-नेपाल सीमा पर तैनात 56वीं एसएसबी बथनाहा की गश्ती टीम ने की कार्रवाई भारत से नेपाल ले जाने के फिराक में था बाइक सवार युवक बथनाहा, एक संवाददाता । भारत-नेपाल सीमा पर तैनात 56वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल बथनाहा की गश्ती टीम ने तस्करी के बड़े प्रयास को नाकाम करते हुए ब्राउन शुगर, नेपाली करेंसी और बाइक जब्त की है। मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को बथनाहा कार्यक्षेत्र के बाह्य सीमा चौकी ई समवाय बेला की गश्ती टीम ने गांव बेला वार्ड संख्या-07 में भारत-नेपाल सीमा स्तंभ संख्या 198/2 के नजदीक भारत साइड लगभग 50 मीटर पर कार्रवाई की। इस दौरान एक संदिग्ध युवक को रोका गया।
तलाशी में उसके पास से 15 ग्राम ब्राउन शुगर (पॉलीथीन में पैक), नेपाली मुद्रा 44,740 रुपये और एक बजाज पल्सर मोटरसाइकिल बरामद की गई। बताया जाता है कि वह उक्त सामान भारत से नेपाल ले जाने की फिराक में था। एसएसबी टीम ने मौके से एक तस्कर को भी दबोच लिया। जब्त सामग्री और गिरफ्तार तस्कर को आवश्यक कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद बसमतिया थाना पुलिस को सौंप दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




