ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार अररियाटीकाकरण महाभियान के आज लगेगा विशेष कैम्प

टीकाकरण महाभियान के आज लगेगा विशेष कैम्प

अररिया । निज प्रतिनिधि कोरोना से बचाव को लेकर जारी टीका करण महाभियान के

टीकाकरण महाभियान के आज लगेगा विशेष कैम्प
हिन्दुस्तान टीम,अररियाFri, 30 Jul 2021 10:41 PM
ऐप पर पढ़ें

अररिया । निज प्रतिनिधि

कोरोना से बचाव को लेकर जारी टीका करण महाभियान के तहत शनिवार को जिलेभर में विशेष टीकाकरण कैम्प लगाया जाएगा। इसकी सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है। यह विशेष कैम्प खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में लगाया जाएगा, ताकि ग्रामीण क्षेत्रों के अधिक से अधिक लोगों को कोरोना से बचाव को टीका लगाया जा सके। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डा. मो. मोईज ने बताया कि शुक्रवार की शाम तक अररिया को 30 हजार डोज टीका मिल जाएगा। इसी को ध्यान में रखकर शनिवार को विशेष कैम्प लगाकर अधिक से अधिक लोगों को कोरोना से बचाव को टीके लगाये जाएंगे। इसको लेकर आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गयी है। शहरी क्षेत्रों में टीकाकरण का कार्य लगभग पूरा हो गया है। अब ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण पर फोकस किया जा रहा है। इसको लेकर माईक्रोप्लान तैयार कर ली गयी है। प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये गये हैं कि ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक से अधिक लोगों को टीकाकरण केन्द्रों पहुंचकर टीका लगवाने के लिये प्रेरित करें। डीआईओ ने बताया कि ऐसे तो महाभियान पूर्व से ही चल रहा है, लेकिन पर्याप्त टीका मिल जाने के बाद विशेष टीकाकरण कैम्प आयोजित करने का निर्णय लिया है। इसको लेकर करीब 100 स्वास्थ्य कर्मियों को लगा गया है। 50 साइट पर पूर्व से ही टीकाकरण हो रहा है, लेकिन विशेष कैम्प में टीकाकरण स्थल कुछ बढ़ाये गये हैं। उन्होंने टीका करण से छूटे लोगों से अपील करते हुए कहा कि अब तक जो भी व्यक्ति टीका नहीं लगवायें हैं, वे हर हाल में लगवा लें। टीका ही कोरोना से बचाव का सबसे बड़ा हथियार है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें