ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार अररियास्नीफर डॉग ने पकड़ी भारी मात्रा में शराब

स्नीफर डॉग ने पकड़ी भारी मात्रा में शराब

होली को लेकर मंगलवार को एसपी घुरत सायली सांवलाराम के नेतृत्व में स्नीफर डॉग की मदद से शहर के विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी कर बड़ी संख्या में देसी व विदेशी शराब बरामद किया...

होली को लेकर मंगलवार को एसपी घुरत सायली सांवलाराम के नेतृत्व में स्नीफर डॉग की मदद से शहर के विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी कर बड़ी संख्या में देसी व विदेशी शराब बरामद किया...
1/ 2होली को लेकर मंगलवार को एसपी घुरत सायली सांवलाराम के नेतृत्व में स्नीफर डॉग की मदद से शहर के विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी कर बड़ी संख्या में देसी व विदेशी शराब बरामद किया...
होली को लेकर मंगलवार को एसपी घुरत सायली सांवलाराम के नेतृत्व में स्नीफर डॉग की मदद से शहर के विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी कर बड़ी संख्या में देसी व विदेशी शराब बरामद किया...
2/ 2होली को लेकर मंगलवार को एसपी घुरत सायली सांवलाराम के नेतृत्व में स्नीफर डॉग की मदद से शहर के विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी कर बड़ी संख्या में देसी व विदेशी शराब बरामद किया...
हिन्दुस्तान टीम,अररियाTue, 19 Mar 2019 11:45 PM
ऐप पर पढ़ें

होली को लेकर मंगलवार को एसपी घुरत सायली सांवलाराम के नेतृत्व में स्नीफर डॉग की मदद से शहर के विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी कर बड़ी संख्या में देसी व विदेशी शराब बरामद किया गया।

इस मौके पर एक कारोबारी को काली मेला रेाड से गिरफ्तार किया गया जिसका नाम प्रकाश सहनी पिता रामकिशुन सहनी बताया जाता है। पुलिस की इस अभियान से शराब के कारोबारी मे हडकंप मच गया है। इस अभियान मे एसपी साथ चल रही थी जबकि टीम का मॉनिटरिंग डीएसपी मनोज कुमार कर रहे थे।

टीम द्वारा खास कर स्थानीय गोलछा रोड, फुलबरिया हाट, काली मेला रोड, भागकोहलिया आदि ठिकानों पर छापेमारी की गयी। इस मौके पर थानाध्यक्ष शिवशरण साह सहित बड़ी संख्या में पुलिस पदाधिकारी, जवान और टाईगर मोबाईल शामिल थे। एसपी के नेतृत्व में जारी इस अभियान को देखने के लिए बड़ी संख्या मे लोग उमड़ पड़े।

होली को ले शराब की बड़ी खेप आने की थी आशंका: होली को लेकर शहर मे शराब का बड़ा खेप परोसी राज्य बंगाल से आने की सुचना के बाद पुलिस सजग हो गयी है। बताया जाता है कि हेाली को लेकर शराब के धंघेबाजो के द्वारा शराब पर बड़ी पूंजी का इस्तेमाल किया गया है और शराब भी रसुखदारों के बीच पहले से बुकिंग करने की बात कही जा रही है। बताया जाता है कि जहां एक तहफ नेपाली शराब का खेप विगत एक सप्ताह से आना जारी है वहीं दुुसरी ओर बंगाल से विदेशी शराब का खेप मंगाया गया है। हलांकि पुलिस का अभियान उस ठिकानों तक नहीं पहुंच पायी जहां से इन शराब माफियाओ पर दबिश बनाया जा सके। हलांकि एसपी के इस अभियान से इन माफियाओ में भी हडकंप मच गया है।

भरगामा में छापेमारी कर 25 लीटर शराब बरामद: भरगामा पुलिस ने रघुनाथपुर दक्षिण पंचायत के वार्ड 12 में छापेमारी कर 25 लीटर देशी शराब बरामद किया। गृहस्वामी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। जानकारी अनुसार छापेमारी के दौरान डिसको के घर से 25 लीटर शराब बरामद किया। छापेमारी होते देख कारोबारी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। थानेदार विकास कुमार आजाद ने इसकी पुष्टि की है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें