ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार अररियाबरहट में आग से छह घर राख, हजारों की क्षति

बरहट में आग से छह घर राख, हजारों की क्षति

प्रखंड के बरहट गांव में सोमवार दोपहर आग लगने से चार परिवार के छह घर जल गये। अगलगी की इस घटना में अग्निकांड हजारों रुपये की संपत्ति के जलने की आशंका जतायी जा रही...

प्रखंड के बरहट गांव में सोमवार दोपहर आग लगने से चार परिवार के छह घर जल गये। अगलगी की इस घटना में अग्निकांड हजारों रुपये की संपत्ति के जलने की आशंका जतायी जा रही...
1/ 2प्रखंड के बरहट गांव में सोमवार दोपहर आग लगने से चार परिवार के छह घर जल गये। अगलगी की इस घटना में अग्निकांड हजारों रुपये की संपत्ति के जलने की आशंका जतायी जा रही...
प्रखंड के बरहट गांव में सोमवार दोपहर आग लगने से चार परिवार के छह घर जल गये। अगलगी की इस घटना में अग्निकांड हजारों रुपये की संपत्ति के जलने की आशंका जतायी जा रही...
2/ 2प्रखंड के बरहट गांव में सोमवार दोपहर आग लगने से चार परिवार के छह घर जल गये। अगलगी की इस घटना में अग्निकांड हजारों रुपये की संपत्ति के जलने की आशंका जतायी जा रही...
हिन्दुस्तान टीम,अररियाMon, 25 Mar 2019 11:53 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रखंड के बरहट गांव में सोमवार दोपहर आग लगने से चार परिवार के छह घर जल गये। अगलगी की इस घटना में अग्निकांड हजारों रुपये की संपत्ति के जलने की आशंका जतायी जा रही है।

ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग बुझने के बाद दमकल घटनास्थल पर पहुंची। अग्निपीड़ितों में मो. रहीम, मो. इब्राहिम, मो. इम्तियाज व अशफाक शामिल हैं। घटना के बाबत अग्निपीड़ित मो. रहीम ने बताया कि दोपहर के वक्त मवेशी घर से उठी आग की चिंगारी ने देखते ही देखते आसपास के कई घरों को अपनी चपेट में ले लिया। बताया कि हर साल इस तरह की घटना होती है। इधर सीओ विजय कुमार गुप्ता ने बताया कि हल्का कर्मचारी को जांच कर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है।

बलवात में आग से आधा दर्जन मवेशी की झुलसकर मौत: पटेगना के बलवात गांव में रविवार देर रात अचानक आग लगने से दो घर जले जबकि आधा दर्जन मवेशियों के झुलसने से मौत हो गई।

ग्रामीणों के सहयोग से पम्पसेट के सहारे काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। घटना ताराबाड़ी थाना क्षेत्र के सहासमल पंचायत के वार्ड 11 अंतर्गत बलवात गांव की बताई जाती है। अगलगी की इस घटना में एक दुधारू गाय, बछड़ा व बकरी सहित आधा दर्जन मवेशी की झुलसने से मौत हुई है जबकि ग्रामीणों ने सूरदास हबीबुर्रहमान को आग के चपेट में आने से बचाने में कामयाब रहा।

वार्ड सदस्य मो. कुद्दुश ने घटना की सूचना ताराबाड़ी थाना व सीओ को देकर पीड़ित परिवारों को मुआवजा की मांग की है। पीड़ितों में दिव्यांग नबीना हबीबुर्रहमान व उनके पुत्र मो. तौसीफ शामिल है।

इधर मुखिया प्रतिनिधि अरशद आलम, पूर्व सरपंच श्याम पासवान, उपमुखिया अफरीदा खातून, समाजसेवी मो. सोहराब, मो. दाऊद, मो. मोईद आदि ने जिला प्रशासन से पीड़ित परिवारों को उचित मुआवजा सहित प्रधानमंत्री आवास देने की मांग की है। जोकीहाट में आग लगने से नौ घर जलकर राख: मटियारी पंचायत के मटियारी गांव के वार्ड नंबर एक में आग से नौ घर जल गए। इस घटना में आनाज, कपड़ा, नगद सहित अन्य सामानों से लगभग चार लाख की संपत्ति का नुकसान का अनुमान है।

पीड़ितों ने इसकी इसकी सूचना सीओ को दी। अग्निपीडि़तों में मसौमात हूशन आरा शरीफ, यूनुस मसरुल, ईशाद आदि शामिल हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें