ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार अररियासिंघिया में दो पक्षों में मारपीट, तेज हथियार से हमला

सिंघिया में दो पक्षों में मारपीट, तेज हथियार से हमला

प्रखंड के सिकटी थाना क्षेत्र अन्तर्गत पड़रिया पंचायत वार्ड नंबर सात सिंघिया गांव में दो पक्षों के बीच मारपीट व तेज हथियार से हमले में तीन लोग घायल हो गये। घटना गुरूवार देर शाम की है। घायलों में प्रथम...

सिंघिया में दो पक्षों में मारपीट, तेज हथियार से हमला
हिन्दुस्तान टीम,अररियाSat, 15 Aug 2020 03:55 AM
ऐप पर पढ़ें

प्रखंड के सिकटी थाना क्षेत्र अन्तर्गत पड़रिया पंचायत वार्ड नंबर सात सिंघिया गांव में दो पक्षों के बीच मारपीट व तेज हथियार से हमले में तीन लोग घायल हो गये। घटना गुरूवार देर शाम की है। घायलों में प्रथम पक्ष के परमानंद यादव के एक हाथ जख्मी है तो वही शिवानंद यादव उर्फ भुट्टा के सर पर गंभीर चोटें हैं। प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत देखते हुए दोनो को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है। दूसरे पक्ष से मनती देवी पति रामानंद मांझी भी घायल हैं। इधर सिकटी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनो पक्षों के आधा दर्जन आरोपियों को गिरफ्तार लिया है। प्रथम पक्ष के सुरेश यादव के आवेदन पर रामानंद मांझी सहित 11 लोगों को नामजद किया है। वहीं दूसरे पक्ष के रंजीत मांझी के आवेदन पर सदानंद यादव, शिवानंद यादव सहित 6 लोगों को नामजद बनाया गया है। गिरफ्तार आरोपियों में रामानंद मांझी, जमुना मांझी, रंजीत मांझी, बकमा मांझी सहित सदानंद यादव, सुरेश यादव शामिल हैं। गिरफ्तार सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में अररिया भेज दिया गया है। घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि गुरूवार की शाम प्रथम पक्ष सुरेश यादव के लोगों के शीशम का पेड़ दूसरे पक्ष के लोगों ने काट इस कारण दोनो पक्षों में पहले कहासुनी हुई फिर यह हिंसक रूप ले लिया। ग्रामीणों के मुताबिक अपहरण के एक मामले से ही दोनो पक्षों के बीच तनाव था। शीशम का पेड़ कटने के बाद यह उग्र रूप ले लिया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें