ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार अररियाटूटने के कगार पर नूना नदी पर बना सिंघिया तटबंध

टूटने के कगार पर नूना नदी पर बना सिंघिया तटबंध

प्रखंड क्षेत्र में इन दिनों लगातार हो रही बारिश से जहां जन जीवन को अस्त व्यस्त हो गया है वही बकरा व नुना नदी के जलस्तर में वृद्धि के कारण कटाव का खतरा भी बढ़ गया है। गत दिनों पड़रिया पंचायत वार्ड तीन...

टूटने के कगार पर नूना नदी पर बना सिंघिया तटबंध
हिन्दुस्तान टीम,अररियाSat, 27 Jun 2020 12:17 AM
ऐप पर पढ़ें

प्रखंड क्षेत्र में इन दिनों लगातार हो रही बारिश से जहां जन जीवन को अस्त व्यस्त हो गया है वही बकरा व नुना नदी के जलस्तर में वृद्धि के कारण कटाव का खतरा भी बढ़ गया है। गत दिनों पड़रिया पंचायत वार्ड तीन स्थित नूना नदी का जल निस्सरण विभाग द्वारा 170 मीटर बना सिंधिया तटबंध पर कटाव शुरू हो गया है। बोरी भरा बालू कट कर नदी के तेज धार मे विलीन हो रही है। इसको बचाने की कोई पहल नही हो रही है। इससे ग्रामीणों में दहशत है।

स्थानीय पंसस मो. परवेज, राजेश यादव, फरमान अली मास्टर मसूद, नौशाद राही आदि ने बताया कि प्रशासन को इसे बचाने की कोइ चिंता नहीं है जबकि कटाव शुरू हो गया है इसके कट जाने से मुहाने पर बसे सिंघिया सिंह बस्ती, औलाबाड़ी, टापू टोला, बगुलाडांगी, छपनिया आदि गांव के हजारों परिवार कटान की चपेट में पड़कर तहस नहस हो जायेगी। फिलहाल बकरा व नुना मे कटान चल रहा जहां अभी बाढ़ का रुप धारण नहीं किया है लेकिन अनवरत हो रही बारिश से बाढ़ की आशंका बढ़ गई है। इलाके अलावा किसानों पर सबसे बडी मुसीबत टूट पड़ी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें