सिकटी: दो लोगों पर बिजली चोरी का मामला दर्ज
सिकटी। एक संवाददाता प्रखंड क्षेत्र में चोरी से बिजली जलाने के आरोप में दो...

सिकटी। एक संवाददाता
प्रखंड क्षेत्र में चोरी से बिजली जलाने के आरोप में दो उपभोक्ताओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। यह कार्रवाई जेई ने की है। दोनो उपभोक्ता मजरख पंचायत के हैं। जेई विमल कुमार साह ने बताया कि मजरख पंचायत वार्ड नंबर 5 की एक महिला व मजरख वार्ड नंबर 7 के एक पुरूष उपभोक्ताओं के खिलाफ बिजली चोरी का मामला दर्ज कराया गया है। महिला के पास बकाया राशि 6870 रहने के कारण लाइन काट दिया गया था। लेकिन जांच में वह चोरी कर बिजली जला रही थी। इसी तरह दूसरे उपभोक्ता के यहां 17486 रुपये बकाया था। कनेक्शन काटने के बाद भी चोरी कर बिजली जलाया जा रहा था। सिकटी थानेदार ने बताया कि बिजली चोरी करने वाले दोनों पर मामला दर्ज किया गया है। विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।
