ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार अररियासिकटी: आधा दर्जन घर नूना नदी में विलीन, लोग विस्थापित

सिकटी: आधा दर्जन घर नूना नदी में विलीन, लोग विस्थापित

सिकटी। एक संवाददाता प्रखंड के पूरब भाग स्थित पहाड़ी नदी नूना नदी के तांडव ने

सिकटी: आधा दर्जन घर नूना नदी में विलीन, लोग विस्थापित
हिन्दुस्तान टीम,अररियाSat, 23 Oct 2021 10:50 PM
ऐप पर पढ़ें

सिकटी। एक संवाददाता

प्रखंड के पूरब भाग स्थित पहाड़ी नदी नूना नदी के तांडव ने मुहाने पर बसे आधा दर्जन परिवार का घर अपने आगोश में ले लिया। वही दर्जनों परिवार पड़रिया वार्ड नंबर 9 के कटान के मुहाने पर है। इस बार के बाढ़ में पानी का दबाव इतना ताकतवर था कि देखते ही देखते आधा दर्जन परिवार का घर को वहा ले गया जिसमें कई पक्के मकान भी शामिल हंै। नूना की धारा परिवर्तन स्थल पर प्रावि इदगाह टोला दहगव के अलावे वार्ड नंबर 1 दहगव के मो . माजो के पक्का मकान सहित दो परिवार का घर कट कर नदी मे बह गया। वही नूना की नई धारा के दक्षिण किनारे मुहाने पर बसे पड़रिया वार्ड नंबर 9 के अलाउद्दीन, फजलु, जैनुद्दीन, मोमिना व हातिम का घर भी नदी मे कट जाने से आधा दर्जन परिवार विस्थापित हो गये। विस्थापित परिवार सड़क पर एवं कालु चौक पर माल मवेशी के साथ जिल्लत की जिन्दगी जीने को लाचार दिख रहे हैं। सिकटी अंचलाधिकारी बीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि कटान प्रभावित परिवार की जांच प्रतिवेदन हल्का कर्मचारी से मांग की गयी है।उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार राहत उपलब्ध करायी जायेगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें