सिकटी: कंटेनमेंट जोन घोषित, घेराबंदी
प्रखंड क्षेत्र के दो युवक का रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद इलाके के लोग सहमे हैं। वहीं प्रशासनिक अधिकारियों ने चौकसी बढ़ा दी है। सीओ रविप्रसाद पासवान ने बताया कि दोनों पीड़ित के साथ मध्य...

प्रखंड क्षेत्र के दो युवक का रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद इलाके के लोग सहमे हैं। वहीं प्रशासनिक अधिकारियों ने चौकसी बढ़ा दी है। सीओ रविप्रसाद पासवान ने बताया कि दोनों पीड़ित के साथ मध्य विद्यालय शौहदी धूमगढ़ क्वारंटाइन सेंटर पर रह रहे आठ प्रवासी समेत पीड़ित की मां, बहन व भाई यानि कुल 11 लोगों को जांच के लिए अररिया भेजा जा रहा है।
इसके अलावे उक्त जगह को कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए बांस बल्ले से घेराबंदी कर दी गयी है। सभी को घरों में ही रहने की सख्त हिदायत दी गयी है। बताया जाता है कि संदेहास्पद स्थिति में प्रखंड के अन्य प्रवासी के साथ दो सगे भाई को जांच के लिए अररिया पॉलिटेक्निक कॉलेज स्थित सेंटर भेजा गया गया था। इसमें एक भाई का रिपोर्ट पॉजिटिव जबकि दूसरे का निगेटिव आने के बाद उसे रविवार को छुट्टी दे दी गयी।
इसके बाद पीड़ित के पिता ने पीड़ित को चोरी-छिपे बाइक पर बिठाकर सोमवार की सुबह घर ले आया, हालांकि सेंटर से भागने की जानकारी मिलते ही सीओ समेत प्रभारी चिकित्सक डा. जमील अहमद, सिकटी थानेदार रंजीत कुमार, बरदाहा थानेदार सुदामा सिंह पुलिस बल व मेडिकल टीम के साथ पीड़ित युवक व उनके पिता को पकड़कर फारबिसगंज भेज दिया। वहीं दूसरे पीड़ित युवक को भी भेजने की तैयारी चल रही थी। कोरोना के दो मरीज की पुष्टि होने से प्रशासन भी हरकत में दिख रही है।
