ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार अररियाशर्मशार: दूर के भाई ने छोटी बहन को बनाया हवस का शिकार

शर्मशार: दूर के भाई ने छोटी बहन को बनाया हवस का शिकार

अररिया। निज संवाददाता भाई-बहन के पवित्र रिश्ते को शर्मसार करते हुए एक युवक द्वारा...

शर्मशार: दूर के भाई ने छोटी बहन को बनाया हवस का शिकार
हिन्दुस्तान टीम,अररियाWed, 09 Jun 2021 05:20 AM
ऐप पर पढ़ें

अररिया। निज संवाददाता

भाई-बहन के पवित्र रिश्ते को शर्मसार करते हुए एक युवक द्वारा दूर के रिश्ते की बहन के को हवस का शिकार बनाए जाने का एक मामला सामने आया है। यही नहीं युवक ने अपनी बहन का अश्लील वीडियो बनाकर इंटरनेट पर डालने की धमकी भी दे रहा है। इस घटना को नगर थाना क्षेत्र के कुसियारगांव रेलवे क्वार्टर मे रह रहे एक कर्मचारी ने अंजाम दिया है। इस बाबत कटिहार जिले के बरारी थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली पीड़िता ने घटना की लिखित आवेदन महिला थाना अररिया सहित एसपी, डीएसपी , डीआईजी व डीजीपी को भी प्रेषित करते हुए न्याय की गुहार लगाई है। पीड़िता पुलिस को दिये आवेदन में कहा है कि दूर के रिश्तेदार अभय कुमार रंजन उर्फ अभय रंजन कटिहार के गांव के पास के ही रहनेवाले है। वर्तमान में वह कुसियारगांव रेलवे स्टेशन में ग्रुप डी के कर्मचारी के रूप में कार्यरत है और रेलवे क्वार्टर में रह रहा है। बताया कि बीते 16 मई को अभय रंजन ने उनके घर जाकर उनके मां-बाप को भरोसा दिलाया कि उनकी पत्नी का तबीयत खराब है। घरेलू कार्य में सहयोग देने के लिए उसे कुसियारगांव जाने दे। इसके बाद वे उसे और उनका आठ साल का छोटा भाई को लेकर क्वार्टर आया। जहां नशीली दवा खिलाकर उनके साथ कई बार दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। जब उसे होश आया तो कहा की इस घटना के बारे में तुम किसी को नहीं बताओगे अगर बताई तो तुम्हारे छोटे भाई को जान से मार देंगे और तुम्हारा वीडियो रिश्तेदारों के बीच वायरल कर देंगे। पीड़िता ने कहा कि 16 मई से 25 मई की सुबह तक उनके साथ कई बार दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। 25 मई को उसे प्राइवेट गाड़ी से पूर्णिया बस स्टैंड तक छोड़ दिया गया। इसके बाद वह टेंपो से किसी तरह अपने घर पहुंची। घटना के बाद वह काफी डरी हुई थी करीब एक सप्ताह बाद उसने घटना की जानकारी अपने मां-बाप को दी। जब उनके माता-पिता ने अभय कुमार रंजन को फोन पर घटना के संबंध में पूछा तो उसने अश्लील वीडियो को इंटरनेट पर वायरल कर देने की धमकी दी और कहा कि मैं रेलवे यूनियन का नेता हूं मेरा कोई कुछ बिगाड़ नहीं सकता है, मेरा पहुंच ऊपर तक है। इसके बाद पीडि़ता ने अररिया पहुंच कर महिला थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। इधर महिला थानेदार रीता कुमारी ने कहा कि मामले की जांच कर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें