टीकाकरण के लिए सात जोनल पदाधिकारी प्रतिनियुक्त
कुर्साकांटा । निज प्रतिनिधि कोविड़ 19 के तहत शुक्रवार को मिशन एक लाख टीकारण...

कुर्साकांटा । निज प्रतिनिधि
कोविड़ 19 के तहत शुक्रवार को मिशन एक लाख टीकारण लक्ष्यपूर्ति के लिए प्रखंड के 25 जगहों पर कोरोना वैक्सीनेशन सेंटर बनाया गया है। इसके संफल संचालन के लिए सात जोनल पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। बीडीओ रेखा कुमारी ने बताया कि कुर्साकांटा पंचायत के लिए बीसीओ अमरजीत कुमार को व कमलदाहा पंचायत के लिए आवास पर्यवेक्षक मुकेश कुमार पैक को जोनल पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किया गया है। सिकटिया पंचायत के लिए कृषि समन्वयक वरुण कुमार, लैलोखर, डुमरिया व जागीर परासी पंचायत के लिए प्रभारी अंचल निरीक्षक मिथिलेश कुमार चौधरी, रहटमीना पंचायत के लिए बीसी आईसीडीएस रंजीत कुमार को जोनल पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किया गया है। जबकि बीपीए आईसीडीएस शहनवाज आलम को लक्ष्मीपुर व शंकरपुर तथा कुआड़ी पंचायत के लिए कृषि समन्वयक अजीत कुमार को जोनल पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किया गया है।
