ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार अररियामेंहदी लगाकर सेविका ने मतदाताओं को किया जागरूक

मेंहदी लगाकर सेविका ने मतदाताओं को किया जागरूक

विधान सभा चुनाव मे शत प्रतिशत मतदान को लेकर मतदाताओं को जागरूक करने का अभियान और तेज हो गया है। इसी क्रम मे प्रखंड के विभिन्न आंगनबाड़ी केन्द्रों पर सेविका ने मेहंदी अभियान शुरू कर दिया है। इस...

मेंहदी लगाकर सेविका ने मतदाताओं को किया जागरूक
हिन्दुस्तान टीम,अररियाSat, 10 Oct 2020 03:42 AM
ऐप पर पढ़ें

विधान सभा चुनाव मे शत प्रतिशत मतदान को लेकर मतदाताओं को जागरूक करने का अभियान और तेज हो गया है। इसी क्रम मे प्रखंड के विभिन्न आंगनबाड़ी केन्द्रों पर सेविका ने मेहंदी अभियान शुरू कर दिया है। इस अभियान के तहत महिलाएं और युवा मतदाताओं के बीच विशेष रूप से ज्यादा से ज्यादा वोट करने के लिए जागरूक किया जा रहा है। इसको लेकर क्षेत्र के शंकरपुर आंगनबाड़ी सेविका लवली कुमारी, पूजा कुमारी, कंचन कुमारी सिमरबनी आंगनबाड़ी सेविका संजू कुमारी कुमारी , नीतू निक्कू कुमारी ने मतदाताओं को जागरूक करने के लिए मेहंदी लगाकर व रंगोली बनाकर मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रति जागरूक किया । कोविड—19 के नियमों को देखते हुए केन्द्रों पर चार पांच महिलाओं को बुलाकर बारी—बारी से मेहंदी लगाकर जागरुक किया गया। इस दौरान शंकरपुर आगनबाडी केन्द्र पर सेविका व सहायिका द्वारा बैठक कर मतदाताओं को शतप्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित किया गया। सेविका लवली कुमारी ने बताया कि निर्धारित कोविड 19 प्रोटोकॉल की जानकारी भी दी गई। बताया कि मतदान के दौरान संक्रमण से बचाव को लेकर जारी गाइडलाइन का शतप्रतिशत अनुपालन किया जाएगा । उन्होने लोगों से मास्क के उपयोग व सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखने की अपील की । बैठक में सुगम व सुरक्षित मतदान के लिए चुनाव आयोग के निर्देशों की चर्चा की गई। साथ ही मेहंदी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। विभिन्न स्लोगन वाले आकर्षक मेहंदी के माध्यम से मताधिकार प्रयोग का संदेश दिया गया। रंगोली के माध्यम से लोकतंत्र में मताधिकार का महत्व समझाते हुए सेविकाओं और सहायिकाओं ने स्थानीय निवासियों से शत प्रतिशत मत प्रयोग करने का अनुरोध किया। रंगोली व मेहंदी कार्यक्रम से स्थानीय पहली बार मतदान करने वाली नए महिला मतदाताओं में काफी उत्साह दिखने लगा है । मौके पर महिला पर्यवेक्षिका नितू कुमारी , सुषमा कुमारी, रेखा कुमारी सहित अन्य महिलाएं मौजूद थी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें