Serious Issues in School ID Creation 17 Schools with Zero IDs Warning Issued अपार आईडी सृजन कार्य में शिथिलता, 28 एचएम से स्पष्टीकरण, Araria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAraria NewsSerious Issues in School ID Creation 17 Schools with Zero IDs Warning Issued

अपार आईडी सृजन कार्य में शिथिलता, 28 एचएम से स्पष्टीकरण

17 विद्यालयों में अपार आईडी का निर्माण जीरो है, जबकि 11 स्कूलों में 500 बच्चों के बावजूद 50 से कम कार्ड बने हैं। शिक्षा विभाग ने 28 स्कूलों के हेडमास्टरों से स्पष्टीकरण मांगा है और दो दिनों के भीतर...

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाSun, 29 Dec 2024 11:41 PM
share Share
Follow Us on
अपार आईडी सृजन कार्य में शिथिलता, 28 एचएम से स्पष्टीकरण

17 विद्यालयों का अपार आईडी सृजन जीरो, 11 स्कूलों में पांच सौ बच्चे रहने के बाद भी 50 से कम बने अपार कार्ड प्राथमिक सह समग्र शिक्षा डीपीओ ने की कार्रवाई, दो दिनों के भीतर मांगा जवाब

जल्द शत प्रतिशत अपार नहीं बनाने पर विभागीय कार्रवाई की दी गयी चेतावनी

अररिया, वरीय संवाददाता

बार-बार निर्देश के बाद भी विद्यालयों में अपार आईडी सृजन कार्य में तेजी नहीं आ रही है। कई विद्यालयों की उपलब्धि तो काफी खराब है। मामले को गंभीरता से लेते हुए शिक्षा विभाग के प्राथमिक सह समग्र शिक्षा डीपीओ राशिद नवाज ने अपार आईडी सृजन कार्य में शिथिलता बरने के आरोप में एक साथ 28 स्कूलों के हेडमास्टरों से स्पष्टीकरण पूछा गया है। इन हेडमास्टरों से दो दिनों के भीतर जवाब भी मांगा गया है। खास बात ये कि इन 28 में 17 विद्यालय ऐसे हैं जहां अभी तक अपार आईडी सृजन जीरो है। वहीं 11 स्कूलों में पांच सौ बच्चे रहने के बाद भी 50 से कम अपार कार्ड बने हैं। मामले की पुष्टि करते हुए प्राथमिक सह समग्र शिक्षा डीपीओ राशिद ने कहा कि अपार आईजी सृजन कार्य में लापरवाही बरतने वाले एचएम पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। बताया कि जल्द शत प्रतिशत अपार नहीं बनाने पर विभागीय कार्रवाई की चेतावनी दी गयी है।

इन 17 स्कूलों का अपार आईडी सृजन जीरो:

अररिया सदर प्रखंड के प्रावि मुरबल्ला, प्रावि गेन्हारा, भरगामा प्रखंड के प्रावि बैजूपट्टी वीरनगर, उत्क्रमित मवि पोठिया, उत्क्रमित मवि जमुआन, प्रावि पठान टोला, फारबिसगंज प्रखंड के प्रावि खास हलहलिया, प्रावि महिचंदा, जोकीहाट प्रखंड के प्रावि फरसाडांगी गम्हरिया टोला, प्रावि कोचाटिक्कर, प्रावि उदाहाट, प्रावि मिल्की टोला चकई, प्रावि उड़ान टोली, पलासी प्रखंड के उत्क्रमित मवि कालिका भवन बरदबट्टा, रानीगंज प्रखंड के प्रावि करैला, प्रावि राजा घाट दुधैला टिक्कर और सिकटी प्रखंड के कन्या प्रावि बरदाहा।

इन 11 शिक्षकों की भी दयनीय रही उपलब्धि:

भरगामा प्रखंड के उत्क्रमित मवि शेखपुरा, उत्क्रमित मवि विषहरिया गोठ, मवि मंगलवार चरैया, फारबिसगंज प्रखंड के राम लाल उवि हरिपुर, मवि जोगबनी, उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय मधुबनी, अररिया सदर प्रखंड के उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय इस्लामपुर बनगामा, उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय पैकटोला, मवि पैरवा खुड़ी, उवि अररिया व रानीगंज प्रखंड के मवि बैरख।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।