Serious Irregularities Found in School Inspection by DEO in Farbisganj Block 10 में छह शिक्षक एक साथ मिले अवकाश में, पठन-पाठन प्रभावित, Araria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAraria NewsSerious Irregularities Found in School Inspection by DEO in Farbisganj Block

10 में छह शिक्षक एक साथ मिले अवकाश में, पठन-पाठन प्रभावित

डीईओ संजय कुमार ने फारबिसगंज प्रखंड के मवि बेलय पोठिया में स्कूल निरीक्षण के दौरान गड़बड़ी पाई। प्रधानाध्यापक वीरेन्द्र कुमार सरदार बिना सक्षम प्राधिकार के अवकाश पर थे। निरीक्षण में पता चला कि छह शिक्षक...

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाSun, 29 Dec 2024 11:43 PM
share Share
Follow Us on
10 में छह शिक्षक एक साथ मिले अवकाश में, पठन-पाठन प्रभावित

डीईओ के स्कूल निरीक्षण में मिली गड़बड़ी, एचएम से जवाब तलब फारबिसगंज प्रखंड के मवि बेलय पोठिया का मामला

बिना सक्षम प्राधिकार के आवेदन स्वीकृति कराये एचएम के अवकाश में जाने का आरोप

अररिया, वरीय संवाददाता

डीईओ संजय कुमार के स्कूल निरीक्षण में गड़बड़ी मिली है। इस संबंध में डीईओ ने सबंधित एचएम से जवाब-तलब किया है। डीईओ ने बताया कि शुक्रवार को वे फारबिसगंज प्रखंड के मवि बेलय पोठिया का निरीक्षण किये थे। निरीक्षण में यहां के प्रधानाध्यापक वीरेन्द्र कुमार सरदार बिना सक्षम प्राधिकार के आवेदन स्वीकृति कराये ही अवकाश में पाये गये। सहायक शिक्षक मो कामरान विद्यालय के दैनिक प्रभार में दिखे। शिक्षक उपस्थिति पंजी के अवलोकन से पाया गया कि विद्यालय में पदस्थापित दस शिक्षकों में एक साथ छह शिक्षक पर अवकाश पर थे। इससे विद्यालय में पठन-पाठन कार्य प्रभावित हुआ है। विद्यालय के प्रखंड शिक्षक संजय कुमार गुप्ता के जुलाई 2024 से मेडिकल लीव में रहने की सूचना शिक्षक उपस्थिति पंजी में अंकित पाया गया। मामले को गंभीरता से लेते हुए डीईओ ने दैनिक प्रभार में रहे एचएम मो कामरान से स्पष्टीकरण लेकर व प्रखंड शिक्षक संजय कुमार गुप्ता का मेडिकल लीव की रिपोर्ट संग एचएम को प्रतिवेदन के साथ सशरीर उपस्थित होने का निर्देश दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।