अररिया: मवेशी को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट, तीन जख्मी
अररिया के भरगामा थाना क्षेत्र में टपरा टोला में मवेशी को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हुई, जिसमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां उनकी गंभीर...

अररिया। एक संवाददाता भरगामा थाना क्षेत्र अंतर्गत टपरा टोला में मवेशी को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये। इसे स्थानीय लोगों को व परिजनों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भरगामा ले गया। जहां चिकित्सकों ने तीनों जख्मी व्यक्ति की गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार पर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल अररिया रेफर कर दिया। यहां चिकित्सकों की देखरेख नदी में जख्मी व्यक्ति का इलाज किया जा रहा है। वही जख्मी के शरीर में गंभीर चोट होने के कारण चिकित्सक ने सीटी स्कैन और एक्स-रे कराने की सलाह दी है। जख्मी व्यक्ति भरगामा थाना क्षेत्र के टपड़ा टोला निवासी मोहम्मद जमशेद, मोहम्मद सरफराज और मोहम्मद नौशाद बताया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।