नुक्कड़ के जरिये कलाकारों ने दी कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी
अररिया प्रखंड के किस्मत खवासपुर पंचायत में सहकारिता विभाग द्वारा नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। इस नाटक में किसानों और सहकारिता सदस्यों को विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जागरूक किया गया।...

सहकारिता सदस्य, किसान व ग्रामीण भी इस नुक्कड़ में हुए शामिल पैक्स सदस्यों व किसानों को जागरूक करने के उद्देश्य से हुआ आयोजन अररिया, वरीय संवाददाता सशक्त सहकारिता, समृद्ध बिहार के तहत सहकारिता विभाग के तत्वावधान में अररिया प्रखंड क्षेत्र के किस्मत खवासपुर पंचायत में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। शिव दुलारी सेवा संस्थान दानापुर के कलाकारों ने नाटक, गीत, संगीत के जरिये खूब तालियां बटोरी। इस दौरान बड़ी संख्या में सहकारिता सदस्य, किसान व ग्रामीण आयोजित नुक्कड़ नाटक में शामिल हुए। कलाकारों ने सरकार द्वारा सहकारिता विभाग के माध्यम चलाए जा रहे विभिन्न प्रकार के कल्याणकारी योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी दी।
लोगों के बीच सहकारिता विभाग बिहार सरकार द्वारा प्रकाशित सहकार संवाद पत्रिका व विभाग द्वारा संचालित योजनाओं से संबंधित लीफलेट भी बांटी गई। नुक्कड़ नाटक के माध्यम अधिक से अधिक पैक्स सदस्य बनने, बिहार राज्य फसल सहायता योजना का लाभ लेने, खाद्यान्न अधिप्राप्ति, बिहार राज्य सब्जी प्रसंकरण एवं विपणन परिसंघ, मुख्यमंत्री हरित कृषि संयंत्र योजना, आधारभूत संरचना ( गोदाम राइस मिल निर्माण), राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड द्वारा ऋण उपलब्ध करने, पैक्स कंप्यूटराइजेशन, प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र की स्थापना, पैक्सों में कॉमन सर्विस सेंटर की स्थापना आदि के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। नुक्कड़ नाटक पैक्स सदस्यों व किसानों को जागरूक करने के उद्देश्य से विभाग के द्वारा यह जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। पैक्स अध्यक्ष संतोष कुमार झा ने भी लोगों से पैक्स के सदस्य बनने की अपील की। लोगों ने प्रस्तुत नाटक को जनहित में बताते हुए प्रशंसा की। नाटक के प्रस्तुति में ग्रुप लीडर संजीव झा, नीतीश कुमार, नवीन कुमार, मुरली कुमार, पीरवत बाबा, अरविंद राम, कल्याणी कुमारी, पुष्पा कुमारी आदि शामिल थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




