ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार अररियाविराटनगर प्रोजेक्ट पर इंजन रोलिंग

विराटनगर प्रोजेक्ट पर इंजन रोलिंग

बथनाहा-विराटनगर इंडो नेपाल रेल प्रोजेक्ट के नेपाल कस्टम यार्ड तक करीब 8 किलोमीटर रेलखंड पर रविवार को इंजन रोलिंग का सफलतापूर्वक कार्य संपन्न हुआ। सबसे पहले इस नए रेल लाइन का पूजन बथनाहा प्वाइंट पर...

विराटनगर प्रोजेक्ट पर इंजन रोलिंग
हिन्दुस्तान टीम,अररियाSun, 04 Nov 2018 11:32 PM
ऐप पर पढ़ें

बथनाहा-विराटनगर इंडो नेपाल रेल प्रोजेक्ट के नेपाल कस्टम यार्ड तक करीब 8 किलोमीटर रेलखंड पर रविवार को इंजन रोलिंग का सफलतापूर्वक कार्य संपन्न हुआ। सबसे पहले इस नए रेल लाइन का पूजन बथनाहा प्वाइंट पर किया गया।

उसके बाद उप मुख्य अभियंता, निर्माण, एनएफ रेलवे एस विश्वास एवं निर्माण एजेंसी इरकॉन के अपर महाप्रबंधक अश्वनी कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर लाइन को ट्रायल रन के लिए खोला गया। इस मौके पर संबंधित सभी लोगों ने इंजन पर चढ़कर 8 किलोमीटर कस्टम यार्ड नेपाल तक की यात्रा की।

इंजन पहले इंडियन कस्टम यार्ड पहुंचे जहां अधिकारियों का भव्य स्वागत किया गया। वहां से इंजन नेपाल स्थित कस्टम यार्ड गए यहां हजारों की संख्या में लोगों ने भारत-नेपाल मैत्री जिंदाबाद के नारे लगाए। नेपाल में संबंधित अधिकारियों का ट्रायल रन की सफलता एवं सीमांचल को नेपाल से जोड़ने वाली पहली रेल लाइन का पूरा होने पर तमाम निर्माण एजेंसियों की ओर से ईशानी कंस्ट्रक्शन के सीएमडी राकेश कुमार द्वारा स्वागत किया गया। इस मौके पर उप मुख्य अभियंता एस विश्वास ,कार्यपालक अभियंता निर्माण, दिलीप कुमार, इरकॉन के अपर महाप्रबंधक अश्वनी कुमार ,संयुक्त महाप्रबंधक प्रदीप कुमार ,उप महाप्रबंधक जी सी मंडल ,उप महाप्रबंधक इलेक्ट्रिक इसहाक आलम ,उप महाप्रबंधक ट्रेक नागेंद्र कुमार, सहायक प्रबंधक रणवीर कुमार सिंह, प्रदीप कुमार गुप्ता, नीतीश उपाध्याय, प्रमोद कुमार, फिनांस अफसर नुरुल इस्लाम, अमर्त्य न्यूपानी, प्रभात सिंह, उमाकांत यादव, महेंद्र सिंह आदि बड़ी संख्या में इरकॉन एवं रेलवे के अधिकारी पदाधिकारी एवं कर्मी मौजूद थे।

इस दौरान एसएस रविंद्र कुमार एवं एसएम सुमित कुमार सहित स्टेशन कर्मियों ने इस निरीक्षण कार्य में सकारात्मक सहयोग प्रदान किया । निर्माण एजेंसी में इंसानी कंस्ट्रक्शन, महालक्ष्मी कंस्ट्रक्शन, शिव शक्ति कंस्ट्रक्शन, एसबीआर कंस्ट्रक्शन , कन्हैया सिंह आदि एजेंसियों के प्रतिनिधि मौजूद थे। इस मौके पर मुख्य अभियंता एनएफ रेलवे एवं अपर महाप्रबंधक इरकॉन ने संयुक्त रूप से कहा कि 12 दिसंबर को विधिवत इस खंड का उद्घाटन की संभावना है जिसको लेकर इस खंड पर डेमू चलाने पर विचार विमर्श किया जा रहा है। वहीं इस खंड के जानकार राकेश कुमार ने कहा कि नेपाल से रेल लाइन जुड़ने से रेल मार्ग का लाभ दोनों देशों को मिलेगा। राकेश ने कहा कि 12 दिसंबर के बाद सीमा पर दोनों देशों का आर्थिक भूगोल बदल जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें