नप क्षेत्र अररिया के वार्ड 15 में हुआ सड़क व नाला का उद्घाटन
अररिया। निज संवाददाता नगर परिषद अररिया के वार्ड संख्या 15 में रविवार को पार्षद...

अररिया। निज संवाददाता
नगर परिषद अररिया के वार्ड संख्या 15 में रविवार को पार्षद आभा झा ने लक्ष्मी मेहता के घर से अरुण मंडल के घर तक जाने वाली पीसीसी सड़क व नाला निर्माण का उद्घाटन किया।इस सड़क का निर्माण नगर विकास एवं आवास विभाग की योजना के तहत की गयी है। सड़क व नाला उद्घाटन के बाद पार्षद आभा झा ने कहा कि वार्ड के चहंमुखी विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं और यही कारण है कि वे लगातार अपने क्षेत्र में सड़क जैसी मूलभूत आवश्यकताओं कि पूर्ति को लेकर लगातार प्रयासरत हैं। इस मौके पर दीपक मिश्रा, भवेश मंडल, पप्पू चौधरी, मनोज सिंह, राजू जायसवाल, विवेकानंद सिंह, कमलेश ठाकुर, विश्वनाथ पासवान ,राम झा संजीव कुमार झा, शशि भूषण झा, संजीव पोद्दार, संतोष झा सहित बड़ी संख्या में वार्ड के लोग मौजूद थे।
