कटिहार: सभी नदियों के जलस्तर में हो रही है बढ़ोतरी
कटिहार, एक संवाददाता सभी नदियों के जलस्तर में बढ़ाने का सिलसिला जारी है हालांकि

कटिहार, एक संवाददाता सभी नदियों के जलस्तर में बढ़ाने का सिलसिला जारी है हालांकि महानंदा नदी के जलस्तर में पिछले 12 घंटे में मात्र 5 से 15 सेंटीमीटर की वृद्धि दर्ज की गई है। वही गंगा नदी के जलस्तर में करीब 8 सेंटीमीटर कोसी नदी के जलस्तर में 10 सेंटीमीटर तथा बरंडी और कारी कोसी नदी के जलस्तर में 10 से 14 सेंटीमीटर की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। बाढ़ नियंत्रण विभाग की अधीक्षण अभियंता दीपक कुमार ने बताया कि गंगा नदी के किनारे स्थित जगह पर कटाव हो रही है,जिसे रोकने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सभी तटबंध और स्पर सुरक्षित है।
चौकसी और निगरानी बरती जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




