
बांका: चांदन प्रखंड में राजस्व महाअभियान शिविर 20 अगस्त से
संक्षेप: बांका के चांदन प्रखंड में 20 अगस्त को राजस्व महाअभियान शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस शिविर में जमीन से संबंधित लंबित मामलों का निपटारा, दाखिल-खारिज, नामांतरण, और अन्य राजस्व समस्याओं का समाधान किया...
बांका। चांदन प्रखंड क्षेत्र के दक्षिणी वारने पंचायत अंतर्गत भैरोगंज पंचायत भवन में आगामी 20 अगस्त को राजस्व महाअभियान शिविर का शुभारंभ किया जाएगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रखंड के अंचलाधिकारी रविकांत कुमार ने बताया कि शिविर के दौरान आम लोगों से जुड़े विभिन्न राजस्व संबंधी कार्यों का निष्पादन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस महाअभियान के तहत जमीन से संबंधित अंचल कार्यालय के लंबित मामलों का निपटारा, दाखिल-खारिज, नामांतरण, भू-लगान भुगतान, घेराबंदी, भू-अभिलेखों में सुधार तथा आम नागरिकों की राजस्व समस्याओं के समाधान पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। सीओ ने क्षेत्र के आमजनों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में शिविर में पहुंचकर अपनी समस्याओं का आवेदन दें ताकि मौके पर ही उनका समाधान किया जा सके।


लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




