Hindi NewsBihar NewsAraria NewsRevenue Maha Abhiyan Camp to Launch on August 20 in Bhairoganj Bihar
बांका: चांदन प्रखंड में राजस्व महाअभियान शिविर 20 अगस्त से

बांका: चांदन प्रखंड में राजस्व महाअभियान शिविर 20 अगस्त से

संक्षेप: बांका के चांदन प्रखंड में 20 अगस्त को राजस्व महाअभियान शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस शिविर में जमीन से संबंधित लंबित मामलों का निपटारा, दाखिल-खारिज, नामांतरण, और अन्य राजस्व समस्याओं का समाधान किया...

Tue, 19 Aug 2025 05:27 PMNewswrap हिन्दुस्तान, अररिया
share Share
Follow Us on

बांका। चांदन प्रखंड क्षेत्र के दक्षिणी वारने पंचायत अंतर्गत भैरोगंज पंचायत भवन में आगामी 20 अगस्त को राजस्व महाअभियान शिविर का शुभारंभ किया जाएगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रखंड के अंचलाधिकारी रविकांत कुमार ने बताया कि शिविर के दौरान आम लोगों से जुड़े विभिन्न राजस्व संबंधी कार्यों का निष्पादन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस महाअभियान के तहत जमीन से संबंधित अंचल कार्यालय के लंबित मामलों का निपटारा, दाखिल-खारिज, नामांतरण, भू-लगान भुगतान, घेराबंदी, भू-अभिलेखों में सुधार तथा आम नागरिकों की राजस्व समस्याओं के समाधान पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। सीओ ने क्षेत्र के आमजनों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में शिविर में पहुंचकर अपनी समस्याओं का आवेदन दें ताकि मौके पर ही उनका समाधान किया जा सके।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।