पांच साल से एक ही जगह जमे राजस्व कर्मचारी का स्थानांतरण कर दो दिनों में दिन दें प्रतिवेदन : दिलीप जायसवाल
अररिया, निज संवाददाता। राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के संयुक्त सचिव ने 16 जिलों के डीएम को पत्र लिखकर राजस्व कर्मचारियों और अमीनों पर अनुशासनिक कार्रवाई की अद्यतन रिपोर्ट मांगी है। विभागीय मंत्री ने...
अररिया, निज संवाददाता। राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग संयुक्त सचिव ने अररिया सहित राज्य के सहरसा, शिवहर, गया, अरवल, बक्सर किशनगंज, सीतामढ़ी ,जमुई नवादा, सिवान, मुजफ्फरपुर के डीएम को पत्र लिखकर राजस्व कर्मचारी व अमीन पर की गई दण्डात्मक कार्रवाई से संबंधित अद्यतन प्रतिवेदन उपलब्ध कराने को कहा है। डीएम को लिखे पत्र में संयुक्त सचिव अनिल कुमार पांडे ने कहा है कि संबंधित जिले में 5 वर्षों में कितने राजस्व कर्मचारी व अमीनो पर अनुशासनिक कार्रवाई की गयी है, इस संबंध में एक सप्ताह के अंदर प्रतिवेदन उपलब्ध कराएंं। वहीं राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अपर प्रमुख सचिव दीपक कुमार सिंह ने अररिया सहित 16 जिले के डीएम को पत्र लिखकर एक ही स्थान पर लंबे समय से पदस्थापित राजस्व कर्मचारियों का स्थानांतरण करने का आदेश दिया है। कहा है कि पांच वर्ष से अधिक समय से एक ही हलके में पदस्थापित राजस्व कर्मियों का स्थानांतरण अनिवार्य रूप से दूसरे अंचलों में करने और शहरी क्षेत्र में दो वर्ष से अधिक समय से पदस्थापित राजस्व से कर्मचारियों का स्थानांतरण ग्रामीण अंचलों में किए जाने का निर्देश दिया था। इस संबंध में अनुपालन प्रतिवेदन अप्राप्त है।
इस पर विभागीय मंत्री ने नाराजगी व्यक्त की है। इस संबंध में जिलों से अनुपालन प्रतिवेदन अप्राप्त होने पर विभागीय मंत्री डॉक्टर दिलीप जायसवाल ने नाराजगी व्यक्त करते हुए इस आशय का अनुपालन प्रतिवेदन दो दिनों में सुनिश्चित करने का निदेश दिया है। वहीं भाजपा जिला अध्यक्ष सह बीस सूत्री उपाध्यक्ष आदित्य नारायण झा ने बयान जारी कर कहा कि सुशासन की सरकार में अक्षम आकर्मण्य और कर्तव्यहीन कर्मचारी और अधिकारी पर कड़ी नजर रखी जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।