ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार अररियाभारत की एकता व अखंडता का दोहराया संकल्प

भारत की एकता व अखंडता का दोहराया संकल्प

सिकटी । एक संवाददाता राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर सोमवार को सिकटी थाना

भारत की एकता व अखंडता का दोहराया संकल्प
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,अररियाTue, 01 Nov 2022 12:21 AM
ऐप पर पढ़ें

सिकटी । एक संवाददाता

राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर सोमवार को सिकटी थाना परिसर में सिकटी थानाध्यक्ष हरेश तिवारी के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारियों और जवानों को शपथ दिलाई गयी। सिकटी थाना के पुलिस पदाधिकारियों और पुलिसकर्मियों ने राष्ट्र की एकता और अखंडता बनाये रखने के लिए सामूहिक शपथ ली। शपथ लेते उन्होंने स्वयं को देश के प्रति समर्पित करने और अपने देशवासियों के बीच एकता व अखंडता का संदेश फैलाने के प्रयास को जारी रखने की कस्में खायी। देश की एकता और अखंडता के प्रति पुलिस पदाधिकारियों ने जवानों व अधिकारियों को यह शपथ दिलायी। इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने अपने देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने का भी सत्य निष्ठा से संकल्प लिया। इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए थानाध्यक्ष हरेश तिवारी ने राष्ट्र को सर्वोपरि बताते हुए अपने महान राष्ट्र को गौरव दिलाने की बात कही । राष्ट्र की एकता व अखंडता को बनाये रखने के लिए निष्ठापूर्वक और ईमानदारी से काम करने का संकल्प लिया। मौके पर सिकटी थाना के एसआई अगमलाल पांडेय, शफी खान, लौधा खरिया, प्रशिक्षु दारोगा पूजा कुमारी के अलावे सभी पुलिसकर्मी, जवान व चौकीदार थे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें