ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार अररियाचार पंचायतों की काउंसिलिंग रद्द करने की अनुशंसा

चार पंचायतों की काउंसिलिंग रद्द करने की अनुशंसा

अररिया | वरीय संवाददाता 12 जुलाई को पंचायत नियोजन इकाई द्वारा की गई काउंसिलिंग...

चार पंचायतों की काउंसिलिंग रद्द करने की अनुशंसा
हिन्दुस्तान टीम,अररियाWed, 04 Aug 2021 11:22 PM
ऐप पर पढ़ें

अररिया | वरीय संवाददाता

12 जुलाई को पंचायत नियोजन इकाई द्वारा की गई काउंसिलिंग में बरती गई अनियमितता को गंभीरता से लेते हुए डीईओ ने जिले के चार और पंचायतों का काउंसिलिंग रद्द कर इसे स्थगित करने की अनुशंसा की है।

तीन क्रमश: झिरूआ पुरवारी, पिपरा व कुसमाहा पंचायत फारबिसगंज प्रखंड के व जयनगर भरगामा प्रखंड हैं। डीईओ राज कुमार ने शिक्षा विभाग के प्राथमिक शिक्षा निदेशक को अनुशंसित पत्र भेजा है। डीईओ राज कुमार ने बताया कि गड़बड़ी के कारण फारबिसगंज प्रखंड के झिरूआ पुरवारी, पिपरा व कुसमाहा पंचायत व भरगामा प्रखंड के जयनगर पंचायत का काउंसिंलिंग रद्द व स्थगित करने की अनुशंसा की गई है। विभाग के दिशा-निर्देश के आलोक में इन पंचायतों में नये सिरे से काउंसिलिंग की जाएगी। इससे पहले रानीगंज प्रखंड के छतियौना व पहुंसरा एवं नरपतगंज के पलासी में हुई काउंसिलिंग को रद्द व स्थगित करने की सिफारिश की जा चुकी है। उम्मीद है अब सातों पंचायतों में दोबारा काउंसिलिंग होगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें