ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार अररिया ग्रामीण क्षेत्रों में नहीं रहेंगी कच्ची सड़कें: विधायक

ग्रामीण क्षेत्रों में नहीं रहेंगी कच्ची सड़कें: विधायक

करीब डेढ़ करोड़ की लागत से बननेवाली दो प्रमुख सड़कों का शिलान्यास सदर विधायक आबिदुर्रहमान ने रविवार को किया। इसको लेकर अररिया ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों में काफी खुशी...


ग्रामीण क्षेत्रों में नहीं रहेंगी कच्ची सड़कें: विधायक
हिन्दुस्तान टीम,अररियाMon, 24 Sep 2018 12:15 AM
ऐप पर पढ़ें

करीब डेढ़ करोड़ की लागत से बननेवाली दो प्रमुख सड़कों का शिलान्यास सदर विधायक आबिदुर्रहमान ने रविवार को किया। इसको लेकर अररिया ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों में काफी खुशी दिखी।

इसमें मुख्यमंत्री टोला संपर्क योजना के तहत लगभग 68 लाख की लागत से एक किमी जो अररिया प्रखंड के किस्मत खवासपुर पंचायत के वार्ड तीन अंतर्गत पलासी ठाकुरजी कलमबाड़ी मोड़ से इसी पंचायत के वार्ड संख्या एक मंडल टोला गिलहबाड़ी को जोड़नेवाली सड़क का शिलान्यास किया गया जबकि दूसरा मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के तहत 84 लाख की लागत से डेढ़ किमी जो शरणपुर पंचायत के दभड़ा डिस्ट्रिक्ट बोर्ड सड़क से खाड़ी टोला होते सिकटी प्रखंड सीमा जोड़नेवाली सड़क है।

शरणपुर के दभड़ा गांव में ग्रामीणों द्वारा एक सम्मान समारोह आयोजित की गयी। विधायक ने कहा कि दो साल के अंदर विस क्षेत्र में कोई भी सड़क कच्ची नही ं रहेगी। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद झा, पूर्व मुखिया कृष्णकांत झा, प्रखंड अध्यक्ष जफरुल हसन, हशीब उर्फ नोलाख, मुखिया अंजुलता झा, उपमुखिया संतोष झा, सेवानिवृत शिक्षक जटाधर झा, सत्यनारायण मिश्र, अधिवक्ता सुशील झा, प्रतिनिधि कौशल वर्मा, समाजसेवी नरेश यादव, जगन्नाथ मंडल, वैद्यनाथ झा आदि थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें