ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार अररियारानीगंज: संतमत संतसंग में उमड़े हजारों श्रद्धालु

रानीगंज: संतमत संतसंग में उमड़े हजारों श्रद्धालु

रानीगंज प्रखंड के हांसा पंचायत के लक्ष्मीपुर गांव के कबीर मठ में दो दिवसीय सर्वधर्म संतसंग का समापन बुधवार को...

रानीगंज प्रखंड के हांसा पंचायत के लक्ष्मीपुर गांव के कबीर मठ में दो दिवसीय सर्वधर्म संतसंग का समापन बुधवार को...
1/ 2रानीगंज प्रखंड के हांसा पंचायत के लक्ष्मीपुर गांव के कबीर मठ में दो दिवसीय सर्वधर्म संतसंग का समापन बुधवार को...
रानीगंज प्रखंड के हांसा पंचायत के लक्ष्मीपुर गांव के कबीर मठ में दो दिवसीय सर्वधर्म संतसंग का समापन बुधवार को...
2/ 2रानीगंज प्रखंड के हांसा पंचायत के लक्ष्मीपुर गांव के कबीर मठ में दो दिवसीय सर्वधर्म संतसंग का समापन बुधवार को...
हिन्दुस्तान टीम,अररियाThu, 21 Feb 2019 12:04 AM
ऐप पर पढ़ें

रानीगंज प्रखंड के हांसा पंचायत के लक्ष्मीपुर गांव के कबीर मठ में दो दिवसीय सर्वधर्म संतसंग का समापन बुधवार को हुआ।

इस विशाल संतमत संतसंग में हजारों हजार की भीड़ जुटी रही। अपने प्रवचन में मधेपुरा से आये परमपूज्य बाबा पलटू साहेब जी महाराज ने प्रवचन देते हुए कहा कि मानव धर्म ही सच्चा धर्म है मानव को कभी भी किसी भी परिस्थिति में मानवता नहीं छोड़ना चाहिये। आज मानव ही मानव का सबसे बड़ा दुश्मन बन बैठे हैं छोटी सी बातों पर भाई भाई लड़ जाते है पुत्र पिता पर हाथ उठा रहे है, मानव आज ईश्वर के बनाये रिश्ते को कलंकित कर रहा है मानव को कभी भी मानवता का त्याग नहीं करना चाहिये, ईश्वर ने सब प्राणियों में श्रेष्ठ मानव को बनाया है मानव ही पृथ्वी का एकमात्र सोचने समझने वाले प्राणी है और आज जब इश्वर अपने सबसे सुंदर रूप मानव की हालत देखते होंगे तो निश्चय ही ईश्वर भी दुखी होंगे। मानव को लोभ, लालच, क्रोध का त्याग करना चाहिये, पराई स्त्री मां, बहन के समान होती है जहां स्त्री को सम्मान नहीं दिया जाता है वहां भगवान भी वास नहीं करते है। इस सर्वधर्म सन्तमत संतसंग को सफल बनाने में सुशील मंडल, रंजीत कुमार, राजेश रंजन, तारकेश्वर मंडल, दयानंद बाबा, शिवानंद बाबा, अरुण कुमार, संजय कुमार, मुन्ना कुमार, संजीव, मंटू, सुनील आदि का सक्रिय भूमिका रहा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें