ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार अररियारानीगंज: 40 किलो गांजा के साथ एक कारोबारी धराया

रानीगंज: 40 किलो गांजा के साथ एक कारोबारी धराया

रानीगंज । एक संवाददाता रविवार की देर रात को रानीगंज पुलिस ने मुख्यालय स्थित...

रानीगंज: 40 किलो गांजा के साथ एक कारोबारी धराया
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,अररियाTue, 01 Nov 2022 12:11 AM
ऐप पर पढ़ें

रानीगंज । एक संवाददाता

रविवार की देर रात को रानीगंज पुलिस ने मुख्यालय स्थित कलावती नगर के एक घर में छापेमारी कर 40 किलो गांजा बरामद किया है। इस मामले में पुलिस ने रानीगंज कालावती नगर निवासी करण नायक को गिरफ्तार भी किया गया है। बरामद गांजे की कीमत करीब दो लाख रुपये की है। मामले को लेकर रानीगंज थानाध्यक्ष कौशल कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि कालावती नगर में करण नायक के यहां कहीं बाहर से गांजा की बड़ी खेप पहुंची है। सूचना मिलने पर उनके घर पर छापेमारी की गई। इसमें तीन अलग अलग बोरी में 40 किलो गांजा बरामद किया गया। गांजे की बरामदगी के बाद पुलिस ने करण नायक को गिरफ्तार कर लिया। बताया कि किराना दुकान की आड़ में गांजे का कारोबार करता था। इस बीच रविवार की देर रात को जैसे ही गांजे की खेप पहंची पुलिस ने छापेमारी कर गांजा बरामद करते हुए कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि इसी 29 अगस्त को कलावती नगर में पुलिस ने सुभाष मंडल के घर छापेमारी कर 46 किलो गांजा बरामद किया था। इस मामले में कालावती नगर निवासी सुभाष मंडल को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। बताया जाता है कि कलावती नगर में बड़े पैमाने पर गांजे व शराब के कारोबार को लेकर कई लोग जेल जा चुके है। बाबजूद इसके इस टोले में नशे के अवैध कारोबार पर लगाम नहीं लग सका है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े