ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार अररियारानीगंज: नामांकन के पहले दिन 298 प्रत्याशियों ने भरे पर्चे

रानीगंज: नामांकन के पहले दिन 298 प्रत्याशियों ने भरे पर्चे

रानीगंज। एक संवाददाता कड़ी सुरक्षा के बीच रानीगंज प्रखंड में गुरुवार को पंचायत चुनाव...

रानीगंज: नामांकन के पहले दिन 298 प्रत्याशियों ने भरे पर्चे
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,अररियाFri, 17 Sep 2021 06:01 AM
ऐप पर पढ़ें

रानीगंज। एक संवाददाता

कड़ी सुरक्षा के बीच रानीगंज प्रखंड में गुरुवार को पंचायत चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हुई। पहले दिन विभिन्न पंचायतों से अलग-अलग पदों के लिए 298 प्रत्याशियों ने नामांकन पर्चे दाखिल किये। इनमें मुखिया पद के 34, सरपंच पद के 24, पंचायत समिति पद के 22, पंच पद के 88 और वार्ड सदस्य पद के 130 प्रत्याशी शामिल हैं। नामांकन के पहले दिन मुखिया पद के लिए परसाहाट पंचायत से 01, परमानंदपुर से 04, पचीरा से 01, बेलसरा से 01, परिहारी से 02, कुपाड़ी से 01, हांसा से 02, मझुवा पश्चिम से 01, मझुवा पूरब से 02, छतियौना से 01, कोशकापुर दक्षिण से 01, कोशकापुर उत्तर से 02, धामा से 01, खरहट से 01, गुणवंती से 01, मिर्जापुर से 01, मोहनी से 01, बसेटी से 04, बौसीं से 03,फरकिया से 02 और घघरी से 01 प्रत्याशी ने मुखिया पद के अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

इन्होंने मुखिया पद के लिए किया नामांकन: नामांकन को लेकर बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी अरविंद कुमार ने बताया कि छतियोना पंचायत से मुखिया पद के लिए नगमा खातून, बसेटी पंचायत से मुखिया पद के लिए नाजिया खातून, रेखा देवी, विभा देवी, सोनी देवी, पचीरा पंचायत से प्रमिला देवी, कोशकापुर उत्तर से तेतरी देवी, अनिता देवी, गुणवंती से अर्चना देवी, मिर्जापुर से उषा भारती, मोहनी से आफताब आलम, फरकिया से प्रीतम कुमार, सुमित कुमार, बौसीं से मधु देवी, शेखा देवी, मीना देवी, घघरी से कुलानंद ऋषिदेव, बेलसरा से विवेकानंद साह, हांसा से देवकी देवी, सुनीता देवी, कुपाड़ी से कंचन देवी, मझुवा पश्चिम से जगदीश सोरेन, मझुवा पूरब से सचिन कुमार, उमेश मंडल, परिहारी से दिलीप पासवान, नीतीश ऋषि, परमानंदपुर से प्रमोद मंडल, अब्दुल बासी, मोहम्मद रिजवान, मोहम्म्द अरशद ने नामांकन किया। वहीं समिति पद के भोरहा पंचायत से रानी कुमारी ने नामांकन दाखिल किया।

इन पंचायतों में मुखिया पद के लिए नहीं खुले खाते: गुरुवार को नामांकन के पहले दिन मुखिया पद के प्रत्यशियों के लिए कम लोग पहुंचे थे। इनमे आधा दर्जन से अधिक पंचायतों से मुखिया पद के लिए एक भी नामांकन दाखिल नहीं हो सका। क्षेत्र के खरसायी, विस्टोरिया, बिशनपुर, बगुलाहा, भोरहा व पहुंसरा पंचायत से मुखिया पद के लिए एक भी नामांकन नहीं हुआ।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें