अररिया : रानीगंज पुलिस ने हत्यारोपी पति को किया गिरफ्तार
रानीगंज पुलिस ने 45 वर्षीय महिला नीलम देवी की हत्या के मामले को सुलझा लिया है। हत्यारोपी पति मोहन मेहता को गिरफ्तार कर लिया गया है। मोहन और दुसिया देवी ने मिलकर नीलम देवी की हत्या की। पुलिस ने आरोपी...

रानीगंज। एक संवाददाता। रानीगंज पुलिस ने बीते शनिवार को थाना क्षेत्र के मझुवा पश्चिम पंचायत के शिवनगर गांव की करीब 45 वर्षीय महिला नीलम देवी के हत्या की गुत्थी सुलझा ली है। रानीगंज पुलिस ने हत्या के महज दो दिन बाद ही सोमवार को हत्यारोपी पति को मोहन मेहता को कालाबलुवा बाजार से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। मामले को लेकर रानीगंज थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेन्दु ने बताया कि गिरफ्तार मोहन मेहता और हत्याकांड में नामजद महिला दुसिया देवी दोनों पंजाब में रहकर मजदूरी करते थे। इधर हाल के आठ दस दिनों के भीतर बारी बारी से दोनों घर आया था। इस बीच मोहन मेहता की पत्नी की हत्या हो गयी। गिरफ्तार मोहन मेहता ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि हमनें और दुसिया देवी ने मिलकर अपनी पत्नी की हत्या कर दिया। थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेन्दु ने बताया कि गिरफ्तार मोहन मेहता को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।