Railway Reservation Issues Surge During Festivals Amid Increased Travel Demand पर्व के मौके पर रेलवे रिज़र्वेशन की समस्या कोई नई बात नहीं: डीआरयूसीसी सदस्य, Araria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAraria NewsRailway Reservation Issues Surge During Festivals Amid Increased Travel Demand

पर्व के मौके पर रेलवे रिज़र्वेशन की समस्या कोई नई बात नहीं: डीआरयूसीसी सदस्य

फारबिसगंज, निज संवाददाता एनएफ रेलवे कटिहार मंडल के डीआरयूसीसी सदस्य बछराज राखेचा, ईसी रेलवे

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाThu, 9 Oct 2025 03:21 AM
share Share
Follow Us on
पर्व के मौके पर रेलवे रिज़र्वेशन की समस्या कोई नई बात नहीं: डीआरयूसीसी सदस्य

फारबिसगंज, निज संवाददाता एनएफ रेलवे कटिहार मंडल के डीआरयूसीसी सदस्य बछराज राखेचा, ईसी रेलवे समस्तीपुर मंडल के डीआरयूसीसी सदस्य विनोद सरावगी एवं रेल यात्री संघ के सदस्य चंदन भगत का कहना है कि पर्व-त्योहार के मौके पर रेलवे रिज़र्वेशन की समस्या कोई नई बात नहीं है। ऐसे समय में आमतौर पर बड़ी संख्या में लोग या तो महानगरों से घर लौटते हैं या फिर महानगर की ओर यात्रा करते हैं। मगर समस्या जटिल इसलिए हो गई है क्योंकि रिज़र्वेशन की प्रक्रिया 60 दिन पहले ही शुरू हो जाती है। अधिकांश यात्री यात्रा के दौरान किसी तरह की असुविधा से बचने के लिए पहले से ही,लगभग डेढ़ महीने पूर्व टिकट बुक करा लेते हैं।

यही वजह है कि जब वास्तव में त्योहार नजदीक आता है, तब रिज़र्वेशन की सारी सीटें पहले ही भर चुकी होती हैं और तत्काल टिकट पाने वालों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस बार समस्या इसलिए भी बढ़ गई है क्योंकि आगामी छठ पर्व और अररिया ज़िले में होने वाले विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के बीच मात्र 13 दिनों का अंतर है। ऐसे में यात्रियों की संख्या अप्रत्याशित रूप से बढ़ गई है। अधिकांश लोगों ने पहले से ही आने-जाने का रिज़र्वेशन करा लिया है, जबकि अब भी रोज़ाना नए यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी जारी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।