Hindi Newsबिहार न्यूज़अररियाRaghopur Police Station Faces Severe Waterlogging Issues

राघोपुर थाना परिसर में जलजमाव की समस्या हुई गंभीर

राघोपुर थाना परिसर में मंगलवार को जलजमाव की समस्या गंभीर हो गई है। एनएच 106 सड़क किनारे नाला निर्माण कार्य नहीं होने और पानी निकासी की सुविधा न होने से परिसर में पानी जमा हो गया है। वरीय पदाधिकारियों...

राघोपुर थाना परिसर में जलजमाव की समस्या हुई गंभीर
Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाTue, 3 Sep 2024 11:42 AM
हमें फॉलो करें

राघोपुर । थाना परिसर में मंगलवार को जलजमाव की समस्या गंभीर हो गई है। इस दौरान थाना परिसर, बैरक में घुटने भर पानी में लोगों को मजबूरन आवाजाही करनी पड़ रही है। थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि एनएच 106 सड़क किनारे नाला निर्माण कार्य नहीं होने और थाना परिसर में पानी निकासी की सुविधा नहीं होने से बरसात का पानी जमा हो गया है। जिस कारण आवाजाही में मुश्किलें बढ़ गई है। वरीय पदाधिकारियों को इसकी जानकारी दी गई है। इधर मुख्य पार्षद यशोदा देवी ने बताया कि नगर पंचायत सिमराही में विभिन्न सड़कों और गलियों में जल निकासी को लेकर खाका तैयार किया जा रहा है। जल्द इसपर कार्य शुरू किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें