ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार अररियाअररिया में कोरोना संदिग्धों को चिह्नित कर भेजे क्वांरटाइन

अररिया में कोरोना संदिग्धों को चिह्नित कर भेजे क्वांरटाइन

मंगलवार को डीएम व एसपी ने वीडियो कॉन्फें्रसिंग के जरिये प्रखंड स्तरीय अधिकारियों से संपर्क कर जिले में लॉक डाउन के अनुपालन की स्थिति का जायजा लिया। इसी क्रम में अधिकारियों से कहा गया कि जिले में अन्य...

अररिया में कोरोना संदिग्धों को चिह्नित कर भेजे क्वांरटाइन
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,अररियाWed, 01 Apr 2020 12:23 AM
ऐप पर पढ़ें

मंगलवार को डीएम व एसपी ने वीडियो कॉन्फें्रसिंग के जरिये प्रखंड स्तरीय अधिकारियों से संपर्क कर जिले में लॉक डाउन के अनुपालन की स्थिति का जायजा लिया। इसी क्रम में अधिकारियों से कहा गया कि जिले में अन्य प्रदेशों और विदेशों से आने वालों पर विशेष नजर रखें। संदिग्धों को चिह्नित कर क्वारन्टीन करवाएं।

साथ ही लक्षण दिखने पर आइसोलेशन में रखने की व्यवस्था करें। साथ ही निर्धारित समय पर प्रखंड विकास पदाधिकारियों को प्रखंड मुख्यालय में वीडियो कान्फ्रेंस के लिए उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया। वहीं कालाबाजारी रोकने के लिए नियमित रूप से छापेमारी करने व निर्धारित दर से अधिक मूल्य पर खाद्य पदार्थों की बिक्री किये जाने पर दोषी दुकानदारों के विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। इस अवसर पर जिला स्तर पर गठित सभी कोषांगों की समीक्षा की गई। सभी वरीय प्रभारी को अपने—अपने कोषांग का समय—समय पर निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया। कोषांगों के प्रभारी पदाधिकारी को अपने अपने कार्य व दायित्वों के प्रति गंभीरता से कार्यों का निष्पादन करने की हिदायत दी गई। साथ ही जिन कोषांग के वरीय प्रभार में पहले सिविल सर्जन को नामित किया गया था अब उनके स्थान पर उप विकास आयुक्त मनोज कुमार को नामित किये जाने का निर्देश दिया गया। इसके अलावा सिविल सर्जन को हिदायत दी गई कि वे अपने कार्य एवं दायित्वों के प्रति पूरी मुस्तैदी दिखाएं।

जिला पदाधिकारी ने बताया कि अन्य राज्य से आ रहे प्रवासी मजदूरों व अन्य लोगों को, जिनमें अररिया जिले के भी लोग शामिल होगे, उन्हें संबंधित प्रखंड एवं पंचायत स्थित क्वारंटाईन सेन्टर तक पहुंचाने की व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा की गई है। बोर्डर चेक पोस्ट पर पहुंचने वाले लोगों का पंजीकरण व जांच करने निर्देश दिया गया। निर्देश दिया गया कि जिनमें कोई लक्षण नहीं पाया जाए उन्हें बोर्डर पर ही चिन्हित स्कूलों में निर्धारित समय तक क्वारंटाईन में रखें, जबकि संदिग्ध लोगों को तत्काल अररिया व फारसिबगंज अस्पताल के आईसोलेशन वार्ड भेजा जाए। कोविड—19 चेक पोस्ट के वरीय प्रभार की जिम्मेदारी जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी शंभू कुमार की होगी। इस अवसर पर डीएम प्रशांत कुमार सीएच व एसपी धूरत शायली के अलावा अपर समाहर्ता, उप विकास आयुक्त, सिविल सर्जन, अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी व सभी प्रभारी पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े