Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़अररियाPurnia District to Conduct Examination for Selection of Constables on August 7

सिपाही पद पर चयन: 7 अगस्त को 9 केंद्रों पर होगी परीक्षा

पूर्णिया। सिपाही पद पर चयन के लिए 7 अगस्त को जिले के 9 केंद्रों पर परीक्षा होगी। कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन के लिए जिला प्रशासन ने दिशा-निर्देश जारी कर दिया है। परीक्षा एकल पाली में 12 से 2 बजे...

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाTue, 6 Aug 2024 10:46 AM
share Share

पूर्णिया। सिपाही पद पर चयन के लिए 7 अगस्त को जिले के 9 केंद्रों पर परीक्षा होगी। कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन के लिए जिला प्रशासन ने दिशा-निर्देश जारी कर दिया है। परीक्षा एकल पाली में 12 से 2 बजे अपराह्न तक आयोजित की जाएगी। परीक्षार्थियों का प्रवेश पूर्वाह्न 9 बजकर 30 मिनट से प्रारंभ होगा तथा 11 पूर्वाह्न के पश्चात परीक्षा केंद्र में किसी भी परिस्थिति में प्रवेश निषेध रहेगा। परीक्षा के समाप्ति के पूर्व किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा हॉल से बाहर आने नहीं दिया जाएगा। परीक्षा केंद्रों को 6 जोन में बांटा गया है तथा सभी जोन के लिए जोनल पदाधिकारियों तथा पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें