ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार अररियातीन साल में नहीं बन सकी पुलिया, हजारों लोगों की आवाजाही प्रभावित

तीन साल में नहीं बन सकी पुलिया, हजारों लोगों की आवाजाही प्रभावित

पलासी प्रखंड क्षेत्र में वर्ष 2017 में आयी बाढ़ के दौरान ध्वस्त आधा दर्जन पुलिया का अब तक मरम्मत नहीं हो पायी है । इस कारण यह ध्वस्त पुलिया ने प्रभावित इलाके के करीब बीस हजार लोगों की आवाजाही...

तीन साल में नहीं बन सकी पुलिया, हजारों लोगों की आवाजाही प्रभावित
हिन्दुस्तान टीम,अररियाSun, 12 Jul 2020 03:36 AM
ऐप पर पढ़ें

पलासी प्रखंड क्षेत्र में वर्ष 2017 में आयी बाढ़ के दौरान ध्वस्त आधा दर्जन पुलिया का अब तक मरम्मत नहीं हो पायी है । इस कारण यह ध्वस्त पुलिया ने प्रभावित इलाके के करीब बीस हजार लोगों की आवाजाही प्रभावित है। इतना ही नहीं बरसात के मौसम के बाद लोग वैकल्पिक रास्ते के सहारे यहां आवागमन करने को बाध्य हैं । जबकि बाढ़ के दौरान यहां तो लगभग आवाजाही बाधित हो जाता है । वहीं इस दौरान यहां अस्थायी यातायात बहाल के नाम पर की जाती है सरकारी लाखों रूपये की बंदरबांट। इसे देखने वाला न तो प्रशासन के अधिकारी ही होते हैं और न ही जनप्रतिनिधि ही। परिणामस्वरूप संवेदक अपने मन के मुताबिक हल्का काम करके विभाग को कार्य पूर्ण हो जाने की सूचना दे देते हैं । यहां बता दें कि वर्ष 2017 में आयी बाढ़ में मेहरो चौक से पीपरा कोठी घाट जाने वाली सड़क पर हरिहर टोला के समीप, पीपरा कोठी घाट से धर्मगंज जाने वाली प्रधानमंत्री सड़क पर पीपरा कोठी, छपनियां महादलित टोला तथा घर्मगंज चतरा धार पर बना पुलिया ध्वस्त हो गया था । साथ ही साथ धर्मगंज से बरहट जाने वाली पक्की सड़क पर गोपालनगर के समीप बना पुलिया ध्वस्त हो गयी थी । इसकी अब तक मरम्मती नहीं हो पायी है । इन पुलिया के ध्वस्त हो जाने से घर्मगंज, पीपरा कोठी, छपनियां, भट्टाबाड़ी, छतराबाड़ी, मेहरो चौक, बिजवार टोला, कदमकोला, बकेनियां सहित दो दर्जन से अधिक गांव के 20 हजार लोगों की आवाजाही प्रभावित है। वहीं इस बाबत ग्रामीण मुकेश ऋषिदेव, डोमी सिंह, बोकाई ऋषिदेव, विनोद ऋषिदेव आदि ने प्रशासन से शीघ्र ही इन ध्वस्त पुलिया का पुनिर्माण करवाने की मांग की है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें