ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार अररियाबजरंगबली मंदिर में हुई मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा

बजरंगबली मंदिर में हुई मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा

अररिया नप क्षेत्र अंतर्गत शिवपुरी नहर किनारे नवनिर्मित सार्वजनिक बजरंगबली मंदिर में मंगलवार को विधिवत पूजा अर्चना के बाद मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा हुई। प्राण प्रतिष्ठा के साथ 24 घंटे का रामायण पाठ ...

बजरंगबली मंदिर में हुई मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा
हिन्दुस्तान टीम,अररियाTue, 06 Nov 2018 04:04 PM
ऐप पर पढ़ें

अररिया नप क्षेत्र अंतर्गत शिवपुरी नहर किनारे नवनिर्मित सार्वजनिक बजरंगबली मंदिर में मंगलवार को विधिवत पूजा अर्चना के बाद मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा हुई। प्राण प्रतिष्ठा के साथ 24 घंटे का रामायण पाठ  बहु शुरू हुआ। इससे पूर्व श्री श्री 108 सार्वजनिक बजरंगबली मंदिर पूजा समिति की अगुवाई में प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन किया गया था। इस अवसर पर पूजा समिति केे अध्यक्ष अविनाश आनंद, उपाध्यक्ष रामाशीष सहनी, सचिव गौरव कुमार चौधरी, संरक्षक विष्णुकांत मिश्रा, कोषाध्यक्ष रमेश कुमार, कार्यक्रम संयोजक दीपशेखर जिम्मी ,सदस्य प्रमोद कुमार, बब्बू मिश्र, विनोद साहनी, लक्ष्मण सहनी, मुकेश वर्मा, कल्पना झा, सखिचन्द यादव, मनोज गुप्ता, प्रणव चौधरी, संजीत कुमार मंडल, महेश प्रसाद चौपाल, विनोद यादव, ओपी अकेला, बासुदेव यादव, सिकंदर साहनी, सुजीत सहनी आदि मौजूद थे। पूजा समिति केे अध्यक्ष अविनाश आनंद ने बताया कि बजरंगबली की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के साथ 24 घंटे का रामायण पाठ शुरू हो गया है। बताया कि इधर आयोजन को सफल बनाने सम्पूर्ण वार्डवासियों का सहयोग मिल रहा है। वार्ड पार्षद दीपा आनंद व पूजा समिति के सदस्यों ने आमलोगों से आयोजन में बड़ी संख्या में भाग लेने की अपील की।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें