ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार अररियाधूमधाम से मना प्रजापिता ब्रहृमाकुमारी का 24वां वार्षिक महोत्सव

धूमधाम से मना प्रजापिता ब्रहृमाकुमारी का 24वां वार्षिक महोत्सव

अररिया । निज प्रतिनिधि प्रजापिता ब्रहमाकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय अररिया आरएस शाखा में राजयोगिनी बीके...

धूमधाम से मना प्रजापिता ब्रहृमाकुमारी का 24वां वार्षिक महोत्सव
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,अररियाTue, 12 Jul 2022 12:32 AM
ऐप पर पढ़ें

अररिया । निज प्रतिनिधि

प्रजापिता ब्रहमाकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय अररिया आरएस शाखा में राजयोगिनी बीके उर्मिला बहन व बैंक कर्मी संजय गुप्ता के नेतृत्व में 24वां वार्षिक महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। मोहिनी देवी मेमोरियल स्कूल के प्रिंसीपल रंजन मिश्रा, एसबीआई आरएस शाखा के प्रबंधक पुष्कर कुमार, एचएम धर्म शीला देवी, पूर्व नप अध्यक्ष गौतम साह व अमरेन्द्र कुमार आदि ने सामूहिक रूप से दीप जलाकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। मौके पर बीके उर्मिला ने 24 साल पूरे होने पर सभी को संबोधित करते हुए कहा कि ईश्वर में विश्वास खुशी की कुंजी है। दुनिया जब अंधकार के गहरे दौर में थी महिलाओं को लेकर पुरानी सोच जकड़ी थी तब भारत मातृ शक्ति की पूजा देवी के रूप में करता था इसलिए जब भगवान भी इस धरा पर आएं तो उन्होंने जिस ईश्वरीय विश्वविद्यालय की स्थापना की उसका नाम प्रजापिता ब्रहमाकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय रखकर ज्ञान का कलश माताओं के ऊपर रखा और नई देवी सृष्टि की स्थापना की नींव रखी। 24 साल पूरे होने पर सर्वेश्वरी देवी संतान को मंच पर शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया और केक भी काटा गया। इस मौके पर सुनील केसरी, अनिल स्वर्णकार, बिहारी बैठा, रंजीत सा, राजेंद्र केसरी, अनिल सा, राजू बेगवानी, इंदरचंद जैन, मनोज भगत, राजू अग्रवाल, प्रकाश मंडल, राज आनंद विश्वास, किरण स्वर्णकार, सरोज, रंजन मिश्रा आदि थे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें