Hindi Newsबिहार न्यूज़अररियाAraria-Galgalia Rail Line Work Disrupts Power Supply in 26 Panchayats

ग्रामीण क्षेत्रों में आज पांच घंटे नहीं होगी विद्युत आपूर्ति

अररिया-गलगलिया नई बड़ी रेल लाइन के पास 132 किलो वोल्ट इलेक्ट्रिक लाइन के स्थान परिवर्तन के कारण अररिया डिविजन के 33 केवी बोची और कुसियारगांव फीडर से शनिवार को सुबह 10 बजे से अपराह्न 3 बजे तक विद्युत...

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाFri, 16 Aug 2024 07:30 PM
हमें फॉलो करें

अररिया, वरीय संवाददाता अररिया-गलगलिया नई बड़ी रेल लाइन स्थित रहमतपुर स्टेशन के समीप रेलवे की ओर से 132 किलो वोल्ट इलेक्ट्रिक लाइन का स्थान परिवर्तन का कार्य किया जा रहा है। इस कारण से अररिया डिविजन अंतर्गत 33 केवी बोची एवं कुसियारगांव फीडर से शनिवार को सुबह 10 बजे से अपराह्न तीन बजे तक विद्युत आपूर्ति नहीं होगी। यह जानकारी अररिया विद्युत प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता गौरव कुमार ने दी। बताया कि विद्युत आपूर्ति बाधित रहने के कारण कुसियारगांव फीडर से संबंधित 13 पंचायत क्रमश: कुसियारगांव, रामपुर कोदरकट्टी, बेलवा, गैयारी, गैरा, पैकटोला, चिकनी, दियारी, चातर, कमलदाहा, बागनगर, चिल्हनिया एवं बनगामा के उपभोक्ताओं का विद्युत आपूर्ति प्रभावित होगी। इसके अलावा बोची प्रशाखा अंतर्गत 13 पंचायत क्रमश: बोची, शरणपुर, किस्मत खबासपुर, रामपुर मोहनपुर पूर्वी, पश्चिमी, तरौना भोजपुर, साहसमल, मदनपुर पूर्वी व पश्चिमी, पोखरिया, अररिया बस्ती, बसंंतपुर में विद्युत आपूर्ति नहीं होगी।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें