किशनगंज: सघन वाहन चेकिंग अभियान
पोठिया । निज संवाददाता मंगलवार को पोठिया थाना क्षेत्र के अलग-अलग कई मुख्य
पोठिया । निज संवाददाता मंगलवार को पोठिया थाना क्षेत्र के अलग-अलग कई मुख्य सड़क पर विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। पश्चिम बंगाल के बॉर्डर को पार कर बिहार में प्रवेश करने वाले वाहनों की सघन जांच-पड़ताल की गयी। दरअसल,अवैध शराब के खिलाफ पश्चिम बंगाल से आने वाली वाहनों पर पोठिया पुलिस द्वारा कड़ी निगरानी रखी जा रही है। थानाध्यक्ष निशाकांत कुमार के निर्देश पर थाना के पीएसआई प्रदीप कुमार द्वारा सभी वाहनों की सघन चेकिंग की गयी। बैंकों के सामने अनाधिकृत रूप से खड़े बाईक चालकों से पूछताछ की गयी और अनावश्यक रूप से खड़े बाईक चालकों से कड़ी पूछताछ की गयी। पोठिया चौक पर कई चार पहिया वाहनों की तलाशी ली गयी। वाहनों के कागजातों की जांच एवं वाहन के अंदर किसी भी प्रकार का गैर कानूनी सामान नहीं मिलने पर उसे मौके पर से ही छोड़ा गया। थानाध्यक्ष निशाकांत कुमार ने कहा कि मादक पदार्थ एवं प्रतिबंधित शराब तथा अवैध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। बंगाल से आने वाले दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों पर गश्ती दल को विशेष नजर रखने के निर्देश दिए है। बात दें कि वाहन चेकिंग के दौरान पोठिया पुलिस द्वारा अवैध शराब की कई बड़ी खेप जप्त की गई है और कई आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।